43 बकायेदारों की काटी बिजली, दो चोरी पकड़ी गयी

मुजफ्फरपुर : बिजली कंपनी के सीएमडी व डीएम के आदेश पर राजस्व वसूली में तेजी लाने व बिजली चोरी के विरूद्ध सघन अभियान जारी है. इसी कड़ी में बुधवार को शहर में 43 बकायेदारों की बिजली काटी, इनके ऊपर 5,90,022 रुपये का बिल बकाया था. वहीं माड़ीपुर जेई कंचन कुमार, मनीष, अभिषेक, सतीश, जहांगीर, मुस्ताक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 14, 2019 2:27 AM

मुजफ्फरपुर : बिजली कंपनी के सीएमडी व डीएम के आदेश पर राजस्व वसूली में तेजी लाने व बिजली चोरी के विरूद्ध सघन अभियान जारी है. इसी कड़ी में बुधवार को शहर में 43 बकायेदारों की बिजली काटी, इनके ऊपर 5,90,022 रुपये का बिल बकाया था. वहीं माड़ीपुर जेई कंचन कुमार, मनीष, अभिषेक, सतीश, जहांगीर, मुस्ताक व नेयाज ने दो जगह बिजली चोरी पकड़ी.

चित्रगुप्तपुरी पासवान टोला में आशा देवी के यहां चोरी पकड़ी व 4397 रुपये जुर्माना किया. दूसरी चोरी उसी जगह तारा देवी के यहां पकड़ी उनके ऊपर 18653 रुपये जुर्माना किया. इन दोनों के विरूद्ध प्राथमिकी के लिए काजीमोहम्मदपुर थाने में आवेदन दिया. शहरी वन के कार्यपालक अभियंता राजू कुमार ने बताया कि बिजली चोरी रोकने और राजस्व वसूली को बकायेदारों की बिजली काटने का अभियान लगातार जारी रहेगा.

Next Article

Exit mobile version