इंटरव्यू ले रहे संस्थान पर छापेमारी, तीन हिरासत में
मुजफ्फरपुर: गांव के लोगों को हेल्थ कार्ड बनाने के लिए पंचायत स्तर पर स्वास्थ्य निरीक्षक पद पर बहाली के लिए साक्षात्कार ले रहे हेल्थ एंड वेलफेयर ऑर्गनाइजेशन संस्था के बैरिया स्थित कार्यालय पर नगर डीएसपी उपेंद्र कुमार ने छापेमारी की. कागजातों की जांच के बाद साक्षात्कार ले रहे कंपनी के तीन सदस्यों को हिरासत में […]
मुजफ्फरपुर: गांव के लोगों को हेल्थ कार्ड बनाने के लिए पंचायत स्तर पर स्वास्थ्य निरीक्षक पद पर बहाली के लिए साक्षात्कार ले रहे हेल्थ एंड वेलफेयर ऑर्गनाइजेशन संस्था के बैरिया स्थित कार्यालय पर नगर डीएसपी उपेंद्र कुमार ने छापेमारी की. कागजातों की जांच के बाद साक्षात्कार ले रहे कंपनी के तीन सदस्यों को हिरासत में लेकर अहियापुर थाना पुलिस के हवाले कर दिया.
नगर डीएसपी को सूचना मिली कि बैरिया के अपना बसेरा मार्केट में एक संस्था द्वारा नौकरी के नाम पर लोगों का साक्षात्कार लिया जा रहा है. इसके बाद वह पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे. वहां मौजूद लोगों ने बताया कि उन्हें नौकरी के लिए साक्षात्कार को बुलाया गया है. इसके लिए उनलोगों से आवेदन फार्म के नाम पर 280 रुपये लिया गया था. साथ ही बताया कि स्वास्थ्य निरीक्षक के पद पर बहाली के लिए साक्षात्कार देने आये हैं. उन्हें संस्था की ओर से बुलाया गया था.
उन्हें बताया गया कि प्रत्येक पंचायत में एक स्वास्थ्य निरीक्षक की बहाली होगी. स्वास्थ्य निरीक्षक को प्रतिमाह 4500 रुपये दिया जायेगा. साथ ही प्रखंड पर एक स्वास्थ्य समन्वयक बहाल करना है, जिसे 12 हजार रुपये मिलेगा. स्वास्थ्य निरीक्षक को प्रतिदिन 20 लोगों का हेल्थ कार्ड बनाना है. इसके बदले प्रति व्यक्ति 20 रुपया लेना है. समन्वयक को स्वास्थ्य निरीक्षक के कार्यो पर निगरानी रखना है. डीएसपी ने संस्था सचिव हरि किशोर सिंह, जिला समन्वयक इंचार्ज मनजीत प्रकाश व समन्वयक चंद्र मोहन सिंह को अहियापुर पुलिस के हवाले करते हुए कागजात को जब्त कर दिया है.