मुजफ्फरपुर: देवरिया थाना क्षेत्र के धरफरी गांव में पंकज कुमार सिंह की पत्नी नीलू देवी(25) को दहेज के लिए सास, ससुर व देवर ने जमकर पीटा. फिर गरम रॉड से शरीर पर जगह-जगह दागा. उसके बाद देर रात घर से बाहर सड़क पर फेंक दिया.
गांव के सेवानिवृत्त दारोगा ने उसे सड़क से उठा कर गांव के ही एक डॉक्टर से प्राथमिक इलाज कराया. फिर नीलू के माता-पिता को मोबाइल से घटना की जानकारी दी. माता-पिता बुधवार सुबह उसे पारू पीएचसी लाये. वहां डॉक्टरों ने उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया. बाद में उसे फिमेल वार्ड में भरती किया गया.
पीड़िता ने बताया कि मंगलवार की रात वह घर वालों को खाना खिला रही थी. इसी बीच ससुर राम दयाल साह, देवर हेमंत कुमार व सुमंत कुमार आंगन में पहुंचे. तीनों मायके से दहेज मांगने को कहने लगे. इसका उसने विरोध किया. इस पर पर ससुर, सास प्रमीला देवी व दोनों देवरों ने उसे पकड़ लिया. फिर ससुर ने लोहे के रॉड को जलते हुए चूल्हे में गरम किया और हाथ पर दागना शुरू कर दिया. वह जोर से चीख रही थी. लेकिन, उसकी आवाज घर में ही दब कर रह जा रही थी. दो घंटे तक क्रूरता का दौर चलता रहा. जब वह बेहोश हो गयी तो उसे गांव के सुनसान इलाके में सड़क किनारे फेंक दिया गया. इधर मामले को लेकर पारू थाना पुलिस ने महिला का फर्द बयान दर्ज किया है.
सेवानिवृत्त दारोगा ने बचायी जान : मारपीट से कराह रही महिला को गांव को सेवानिवृत्त दारोगा राम अयोध्या साह ने सड़क से उठा कर प्राथमिक इलाज कराया. इससे उसकी जान बच सकी. दारोगा ने महिला के माता-पिता के अलावा पारू थाने को भी घटना की जानकारी दी. बुधवार की सुबह वह भटौलिया जाफरपुर निवासी राम नंदन साह के साथ मिल कर पीड़िता को पारू पीएचसी में भरती कराया.
चार साल से हो रही थी घर में प्रताड़ित
नीलू ने बताया कि उसकी शादी 2009 में हिंदू रीति रिवाज से हुई थी. देवरिया थाना के धरफरी गांव निवासी राम दयाल साह के पुत्र पंकज से शादी हुई थी. पति दिल्ली में ड्राइवरी करता है. शादी के एक साल के बाद से ही ससुराल वाले दहेज की मांग करने लगे. इस बाबत जब वह पति को शिकायत करती तो वह कुछ जवाब नहीं देता. ससुराल वाले उसके मायके वालों से एक लाख नगद रुपये, एक बाइक व एक रंगीन टेलीविजन की मांग कर रहे थे. उसके माता-पिता ने दुबारा दहेज देने में असमर्थता जतायी. इसके बाद महिला पर अत्याचार बढ़ गया. मंगलवार की घटना के बाद यह मामला प्रकाश में आया है.