चोरी करते रंगेहाथ पकड़ाया स्टेशन मास्टर, जमकर पीटा
स्वतंत्रता सेनानी सुपर फास्ट एक्सप्रेस का है मामला मुजफ्फरपुर : स्वंतत्रता सेनानी एक्सप्रेस में मंगलवार की शाम मोबाइल चोरी करते हुए स्टेशन मास्टर को यात्रियों ने रंगेहाथ पकड़ कर पिटाई कर मुजफ्फरपुर जीआरपी को सौंप दिया. स्टेशन मास्टर की पहचान राकेश कुमार के रूप में हुई है. देर रात तक राकेश कुमार से जीआरपी में […]
स्वतंत्रता सेनानी सुपर फास्ट एक्सप्रेस का है मामला
मुजफ्फरपुर : स्वंतत्रता सेनानी एक्सप्रेस में मंगलवार की शाम मोबाइल चोरी करते हुए स्टेशन मास्टर को यात्रियों ने रंगेहाथ पकड़ कर पिटाई कर मुजफ्फरपुर जीआरपी को सौंप दिया. स्टेशन मास्टर की पहचान राकेश कुमार के रूप में हुई है. देर रात तक राकेश कुमार से जीआरपी में पूछताछ की जा रही थी.
बताया जा रहा है कि एसी बोगी में यात्रा कर रहे कृष्ण नंदन झा मोबाइल चार्ज में लगाये हुए थे. उसी बोगी में स्टेशन मास्टर भी यात्रा कर रहा था. मौका देख कर वह यात्री का मोबाइल चुराकर अपने बैग में रख लिया. इस पर अगल बगल के यात्रियों को शक हुआ. यात्रियों ने जब स्टेशन मास्टर का बैग सर्च कर इससे सख्ती से पूछताछ की तो वह बात इधर उधर करने लगा. इस पर यात्रा कर रहे यात्रियों ने स्टेशन मास्टर की जमकर पिटाई कर टीटीई को इस बारे में जानकारी दी.
टीटीई ने यात्री को पकड़ एसी कोच में बैठा कर कंट्रोल को इस बात की सूचना दी. मुजफ्फरपुर जंक्शन पर ट्रेन के आने के बाद यात्रियों ने स्टेशन मास्टर को जीआरपी के हवाले कर दिया.
रेल एसपी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि यात्रियों ने चोरी के आरोप में स्टेशन मास्टर को पकड़ जीआरपी को सौंपा है. हालांकि इसकी कोई शिकायत नहीं की गयी है.