सप्तक्रांति एक्सप्रेस में चढ़ने के दौरान मची अफरा-तफरी

मुजफ्फरपुर : होली खत्म होते ही परदेस में रहकर नौकरी करने वाले परदेसी अपने परिवार के संग लौटना शुरू कर दिये हैं. इससे मुजफ्फरपुर समेत उत्तर बिहार के विभिन्न स्टेशनों से दिल्ली, हावड़ा व मुंबई जानेवाली ट्रेनों में अचानक भीड़ बढ़ गयी है. शनिवार को इसका नजारा मुजफ्फरपुर जंक्शन पर देखने को मिला.... मुजफ्फरपुर से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 24, 2019 2:01 AM

मुजफ्फरपुर : होली खत्म होते ही परदेस में रहकर नौकरी करने वाले परदेसी अपने परिवार के संग लौटना शुरू कर दिये हैं. इससे मुजफ्फरपुर समेत उत्तर बिहार के विभिन्न स्टेशनों से दिल्ली, हावड़ा व मुंबई जानेवाली ट्रेनों में अचानक भीड़ बढ़ गयी है. शनिवार को इसका नजारा मुजफ्फरपुर जंक्शन पर देखने को मिला.

मुजफ्फरपुर से आनंद विहार जानेवाली सप्तक्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन के प्लेटफॉर्म पर प्लेस होने से पहले ही यात्री ट्रेन पर चढ़ने की कोशिश करने लगे. हालांकि, आरपीएफ के सुरक्षाकर्मियों की मुस्तैदी ने ट्रेन के प्लेटफॉर्म नंबर तीन पर प्लेस होने के बाद यात्रियों को सुरक्षित तरीके से चढ़ाया गया.

इसके अलावा वैशाली एक्सप्रेस, बिहार संपर्क क्रांति, हावड़ा जानेवाली मिथिला एक्सप्रेस, मुंबई जानेवाली पवन एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों में जबर्दस्त भीड़ दिखी. स्लीपर और थ्री एसी बोगियों में भी सीट से ज्यादा वेटिंग टिकट यात्रियों की भीड़ रही. खासकर स्लीपर क्लास में मुजफ्फरपुर से नयी दिल्ली जाने वाली सप्तक्रांति की जनरल बोगी में एक रिजर्व सीट पर पांच-पांच लोग बैठे दिखे. यहां तक कि गेट की सीढ़ियों पर लटकने के साथ शौचालय में भी यात्री सवार दिखे.

कन्फर्म टिकट नहीं मिलने से यात्रियों की बढ़ी परेशानी :

होली के लिए अलग-अलग शहरों से आने वाले रेल यात्रियों को अब लौटने की चिंता अभी से सताने लगी है. दिल्ली-मुंबई, पंजाब, सूरत आदि की ओर जाने वाली किसी भी ट्रेन में इस महीने के अंत तक कन्फर्म टिकट नहीं मिल रहा है. इससे लोग बिचौलियों के चंगुल में भी फंस रहे हैं.