आरपीएफ जवानों ने चटकायीं लाठियां
मुजफ्फरपुर : होली मनाने के बाद दूसरे प्रदेश जाने वाले लोगों की ट्रेनों में मारामारी शुरू हो गयी है. मुजफ्फरपुर से गुजरने वाली लगभग हर ट्रेन में यात्रियों की खचाखच भीड़ रह रही है. रविवार की सुबह मुजफ्फरपुर से आनंदविहार जाने वाली सप्तक्रांति सुपर फास्ट एक्सप्रेस में यात्रियों की संख्या शनिवार से अधिक थी. हजारों […]
मुजफ्फरपुर : होली मनाने के बाद दूसरे प्रदेश जाने वाले लोगों की ट्रेनों में मारामारी शुरू हो गयी है. मुजफ्फरपुर से गुजरने वाली लगभग हर ट्रेन में यात्रियों की खचाखच भीड़ रह रही है.
रविवार की सुबह मुजफ्फरपुर से आनंदविहार जाने वाली सप्तक्रांति सुपर फास्ट एक्सप्रेस में यात्रियों की संख्या शनिवार से अधिक थी. हजारों की संख्या में यात्री ट्रेन से रवाना होने के लिए मुजफ्फरपुर जंक्शन पहुंच प्लेटफॉर्म संख्या तीन पर ट्रेन का इंतजार करने लगे.
भीड़ को देखते हुए आरपीएफ ने यात्रियों को कतार में लगवाना शुरू कर दिया. देखते ही देखते लाइन आधा प्लेटफॉर्म तक चली गयी. वहीं, भीड़ को देखते हुए परिचालन विभाग ने भी अफरातफरी से बचने के लिए ट्रेन को करीब 10.45 बजे ही प्लेटफॉर्म पर प्लेस कर दिया.
ट्रेन के प्लेस होते ही आरपीएफ इंस्पेक्टर वेद प्रकाश वर्मा, एएसआई नरसिंह यादव, शशिभूषण सिंह सहित जीआरपी के अधिकारी व जवान यात्रियों को लाइन में लगकर एक-एक कर बोगी में अंदर घुसने की बात कह रहे थे. वहीं, लाइन तोड़कर आगे बढ़ रहे यात्रियों पर लाठियां भी चटकायी गयीं. लाठी चलते देख लाइन तोड़ रहे यात्रियों के बीच अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. सभी पीछे भागते हुए कतार में लगने लगे.
गंदगी देख भड़के सीडीओ
भीड़भाड़ व यात्रियों की सुविधा को मद्देनजर रखते हुए मुजफ्फरपुर सीडीओ राजीव रंजन सप्तक्रांति के प्लेस होने के समय ट्रेन का मुआयना करने पहुंचे. इस बीच उन्होंने ट्रेन के प्लेसिंग व बोगी का जायजा लिया.
इसमें बोगी के आउटर लुक पर गंदगी को देखते हुए उन्होंने संबंधित विभाग के कर्मचारियों को फटकार लगायी. कहा कि ट्रेन के यार्ड से निकलने के साथ ओवरऑल चेेकिंग की गयी. इसमें कई कमियां पायी गयी हैं, जिसे जल्द से जल्द ठीक किया जायेगा.