एनडीए के पास महागठबंधन से 15% ज्यादा वोट: मोदी

मुजफ्फरपुर : चुनाव की तैयारी को लेकर एनडीए कार्यकर्ताओं को आगे की रणनीति बताने मंगलवार को यहां पहुंचे उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि चुनाव के पहले ही महागठबंधन का कुनबा बिखर गया है. महागठबंधन में टिकट के लिए मारामारी है. दूसरी तरफ एनडीए ने किसी विवाद के बगैर सीटों का बंटवारा कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 27, 2019 1:26 AM

मुजफ्फरपुर : चुनाव की तैयारी को लेकर एनडीए कार्यकर्ताओं को आगे की रणनीति बताने मंगलवार को यहां पहुंचे उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि चुनाव के पहले ही महागठबंधन का कुनबा बिखर गया है. महागठबंधन में टिकट के लिए मारामारी है. दूसरी तरफ एनडीए ने किसी विवाद के बगैर सीटों का बंटवारा कर लिया है.

यह हमारी पहली जीत है. मिठनपुरा स्थित एक होटल में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में उप मुख्यमंत्री ने दावा किया कि एनडीए गठबंधन काफी मजबूत है और उसके पास महागठबंधन से 15 प्रतिशत अधिक वोट है. पिछले लोकसभा चुनाव में ही 10 फीसदी वोट ज्यादा थे. 1999 में एकीकृत बिहार में 54 में 41 सीटें मिली थीं. 2009 में जदयू व भाजपा गठबंधन को 32 सीटें मिलीं और 2014 में 31 सीटें भाजपा को मिलीं. आंकड़े बताते है कि हमें जनता का कितनाएनडीए के पास समर्थन मिला है. सुरक्षा, समृद्धि एवं सम्मान के मुद्दे के साथ हम चुनावी मैदान में हैं, जबकि विपक्ष के पास सिर्फ खोखले वादे हैं.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के हर नागरिक की आय 72 हजार रुपये करने के सवाल पर मोदी ने कहा कि वे चांद पर ले जाने का वादा भी कर सकते हैं. बोलना आसान है. कांग्रेस की सरकार ने गरीबी दूर करने के लिए अपने शासन में क्या किया, उन्हें इस पर गौर करना चाहिए. जनता को भ्रम में डाल कर चुनाव जीतना नामुमकिन है. महागठबंधन में चल रही खींचतान पर चुटकी लेते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस को क्षेत्रीय दलों ने औकात बता दिया है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में नगर विकास व आवास मंत्री सुरेश शर्मा, मुजफ्फरपुर से एनडीए उम्मीदवार अजय निषाद, वैशाली की एनडीए प्रत्याशी वीणा देवी, क्षेत्रीय प्रभारी विनय सिंह, विधायक केदार गुप्ता, बेबी कुमारी समेत तीनों दलों के जिलाध्यक्ष व नेता उपस्थित थे.

एनडीए के पास मोदी व नीतीश का बेदाग चेहरा

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि एनडीए के पास नरेंद्र मोदी एवं नीतीश कुमार जैसे बेदाग छवि का चेहरा है. ये दोनों नेता काम के आधार पर वोट मांगते हैं. नीतीश जी ने हर घर बिजली पहुंचा दिया. चुनाव जीतने के लिए बिजली का मुद्दा कम नहीं है. इससे बेहतर गठबंधन क्या हो सकता है. देश को मजबूत पीएम चाहिए. पुलवामा घटना का जिक्र करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी जैसे मजबूत पीएम ही शत्रु से ऐसा बदला ले सकता है. इतिहास गवाह है कि कमजोर पीएम के होने से देश का क्या हाल हुआ है. सोना तक गिरवी रखना पड़ा है. देशवासी स्थिर सरकार चाहते हैं.

बेगूसराय से ही चुनाव लड़ेंगे गिरिराज सिंह

पार्टी के कद्दावर नेता गिरिराज सिंह के नवादा से टिकट नहीं देने के बारे में पूछे जाने पर मोदी ने कहा कि यह पार्टी का निर्णय है. वे पहले भी बेगूसराय से चुनाव लड़ने के इच्छुक रहे हैं. गिरिराज सिंह बेगूसराय से ही चुनाव लड़ेंगे. पार्टी की बात है. इसे सुलझा लिया जायेगा. इस सवाल पर कि बिहार में एनडीए कितनी सीट पर जीत हासिल करेगा, मोदी ने कहा कि परिणाम बेहतर रहेगा.

Next Article

Exit mobile version