साइड लेने के विवाद में ऑटो चालकों ने दो बाइक सवारों को जमकर पीटा

मुजफ्फरपुर : अहियापुर थानाक्षेत्र के जीरोमाइल चौक पर अवैध ऑटो पार्किंग के कारण जाम लगा रहता है. बुधवार को ऑटो से साइड लेने के विवाद में ऑटो चालकों ने बाइक सवार दो युवक की जमकर पिटाई कर दिया. पुलिस के पहुंचने पर सभी आरोपित ऑटो चालक फरार हो गये.... इसके बाद पीड़ित ने थाने में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 28, 2019 7:08 AM

मुजफ्फरपुर : अहियापुर थानाक्षेत्र के जीरोमाइल चौक पर अवैध ऑटो पार्किंग के कारण जाम लगा रहता है. बुधवार को ऑटो से साइड लेने के विवाद में ऑटो चालकों ने बाइक सवार दो युवक की जमकर पिटाई कर दिया. पुलिस के पहुंचने पर सभी आरोपित ऑटो चालक फरार हो गये.

इसके बाद पीड़ित ने थाने में शिकायत दर्ज करायी. बताया गया कि सीतामढ़ी के रून्नीसैदपुर थानाक्षेत्र के संतोष कुमार बाइक से शहर से दोपहर में घर लौट रहा था. जीरोमाइल चौक पर जाम होने के कारण ऑटो चालक से साइड लेने लगा. इससे आक्रोशित ऑटो चालकों ने गाली-गलौज करते हुए उसकी जमकर पीट कर दिया. पुलिस ने बताया कि आरोपित ऑटो चालक के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.