मुजफ्फरपुर : अपराधियों की फायरिंग के बाद किया हंगामा, थाने पर हमला
कटरा/हथौड़ी (मुजफ्फरपुर) : कटरा में गुरुवार को गोलीकांड के दूसरे दिन कटरा बाजार, प्रखंड कार्यालय, थाने से लेकर मुख्य सड़क तक लोगों ने हंगामा किया. इस दौरान शुक्रवार को कोई दुकान नहीं खुली. व्यवसायियों ने प्रखंड व अंचल कार्यालय को बंद करा दिया. बैंक की शाखाएं बंद हो गयीं. आक्रोशित लोग थाने तक पहुंच गये. […]
कटरा/हथौड़ी (मुजफ्फरपुर) : कटरा में गुरुवार को गोलीकांड के दूसरे दिन कटरा बाजार, प्रखंड कार्यालय, थाने से लेकर मुख्य सड़क तक लोगों ने हंगामा किया. इस दौरान शुक्रवार को कोई दुकान नहीं खुली.
व्यवसायियों ने प्रखंड व अंचल कार्यालय को बंद करा दिया. बैंक की शाखाएं बंद हो गयीं. आक्रोशित लोग थाने तक पहुंच गये. सैकड़ों ग्रामीण वहां पहुंच कर नारेबाजी की तथा थाने पर हमला कर दिया. थाने के गेट को तोड़ दिया और पत्थरबाजी करने लगे. बीच बचाव में पुलिसकर्मियों ने भी पत्थरबाजी की. इसमें एक छात्र का सिर फट गया.
कटरा में लगातार हो रही गोलीबारी से आसपास के लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. सूचना मिलते ही एसएसपी मनोज कुमार दल बल के साथ कटरा थाना पर पहुंच कर स्थानीय जनप्रतिनिधि के साथ थाना परिसर में बैठक हर हालात का जायजा लिया. इसके बाद एसएसपी मनोज कुमार के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया.