हाइटेंशन तार की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत, मकान मालिक को पीटा

मुजफ्फरपुर : अहियापुर थानाक्षेत्र के अयाचीग्राम में दाे मंजिले भवन के ऊपर से गुजर रहे एक लाख 32 हजार वोल्ट के बिजली तार की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गयी. वहीं साथ में काम कर रहे दो मजदूर गंभीर रूप से झुलस गये. इस घटना से आक्रोशित लोग हंगामा करने लगे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 3, 2019 4:39 AM

मुजफ्फरपुर : अहियापुर थानाक्षेत्र के अयाचीग्राम में दाे मंजिले भवन के ऊपर से गुजर रहे एक लाख 32 हजार वोल्ट के बिजली तार की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गयी. वहीं साथ में काम कर रहे दो मजदूर गंभीर रूप से झुलस गये. इस घटना से आक्रोशित लोग हंगामा करने लगे.

उन्होंने मकान मालिक ललन प्रसाद सिंह की मौके पर जमकर धुनाई कर दी. उन्हें दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया. पिटाई से ललन प्रसाद सिंह भी घायल हो गये. उन्हें इलाज के लिए स्थानीय चिकित्सक के पास भर्ती कराया गया है. उनके सीने, पीठ व सिर में चोट लगी है.

कांटी का रहनेवाला था धर्मेंद्र पासवान
मृतक की पहचान कांटी थानाक्षेत्र के लसगरीपुर गांव निवासी रामसेवक पासवान के पुत्र धर्मेंद्र पासवान (28) के रूप में हुई है. वहीं, घायलों की पहचान कांटी थानाक्षेत्र के लसगरीपुर निवासी पवन कुमार व उपेंद्र कुमार के रूप में हुई है. स्थानीय लोगों की मदद से दोनों मजदूर को एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया है, जहां दोनों की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. मौके पर पहुंचे स्थानीय सरपंच रामप्रवेश सहनी की पहल पर मकान मालिक ललन प्रसाद सिंह ने मृतक के परिजन को पांच लाख रुपये का मुआवजा दिलाया. साथ ही घायलों को इलाज का खर्च देने और इलाजरत रहने के दौरान प्रत्येक दिन दोनों मजदूर के परिवार को तीन-तीन सौ रुपये की सहायता करने का आश्वासन दिया है.
पत्नी पर टूटा मुसीबत का पहाड़ :
धर्मेंद्र की मौत की सूचना पर उसके घर से मां उर्मिला देवी, बहन खुशबू देवी, चांदनी कुमारी व पत्नी सरिता देवी मौके पर पहुंच गयी. सभी का रो-रोकर बुरा हाल था. पत्नी सरिता देवी पर मुसीबत का पहाड़ टूट पड़ा. उसकी चार माह की बच्ची को मृतक के गांव के लोग गोद में लिये थे. परिजनों की चीख-पुकार सुन वहां मौजूद लोगों की भी आंखें नम हो गयीं. जबकि, बेटे का शव देख कर उसके पिता रामसेवक पासवान का मानसिक संतुलन बिगड़ गया था.

Next Article

Exit mobile version