profilePicture

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में रजिस्ट्रेशन नंबर से होगी महािवद्यालय, कोर्स और विषय की पहचान

पहले होता था छह डिजिट, अब 11 डिजिट में रजिस्ट्रेशन बीआरएबीयू में यूएमआइएस को अंतिम रूप देने की कवायद मुजफ्फरपुर : बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं के यूनिक रजिस्ट्रेशन नंबर से कॉलेज, कोर्स और विषय के बारे में जानकारी हो सकेगी. अंगीभूत व संबद्ध कॉलेजों में सत्र 2019-22 से ऑनलाइन एडमिशन की प्रक्रिया शुरू होगी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 3, 2019 7:36 AM
  • पहले होता था छह डिजिट, अब 11 डिजिट में रजिस्ट्रेशन
  • बीआरएबीयू में यूएमआइएस को अंतिम रूप देने की कवायद
मुजफ्फरपुर : बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं के यूनिक रजिस्ट्रेशन नंबर से कॉलेज, कोर्स और विषय के बारे में जानकारी हो सकेगी. अंगीभूत व संबद्ध कॉलेजों में सत्र 2019-22 से ऑनलाइन एडमिशन की प्रक्रिया शुरू होगी.
इसके लिए यूएमआइएस (यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट इंफॉर्मेशन सिस्टम) लागू किया जा रहा है. बिहार बोर्ड के इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी होने के बाद विश्वविद्यालय में इसे अंतिम रूप देने की कवायद शुरू हो गयी है.
ऑनलाइन एडमिशन के बाद छात्र-छात्राओं को 11 डिजिट का रजिस्ट्रेशन नंबर दिया जायेगा, जिसमें कॉलेज, कोर्स और विषय का भी कोड होगा. विवि की ओर से सभी विषय और कॉलेज के लिए 323 यूनिक कोड तैयार कर लिया गया है. पहले छह डिजिट का रजिस्ट्रेशन नंबर मिलता था.
11 डिजिट के रजिस्ट्रेशन नंबर में शुरुआत के दो अंक रजिस्ट्रेशन वर्ष का होगा. इसके बाद दो अंक कॉलेज या डिपार्टमेंट का, फिर एक अंक कोर्स मोड (रेगुलर/ प्राइवेट) और एक अंक कोर्स लेवल (पीजी/ ग्रेजुएशन) के लिए रहेगा. इसके बाद दो अंक सब्जेक्ट कोड और अंतिम तीन अंक कॉलेज या डिपार्टमेंट का रोल नंबर होगा.

Next Article

Exit mobile version