आपसी रंजिश में दंपती को पीटा, शिकायत दर्ज
मोतीपुर : बरुराज थाना क्षेत्र के बाबुरबन गांव में पूर्व रंजिश को लेकर एक गुट विशेष के लोगों ने मंगलवार की देर रात बालेंद्र सिंह के घर हमला बोल दिया. जान मारने की नीयत से गर्दन में रस्सी फंसाकर खींचने लगे. शोर मचाने पर बीच बचाव करने आयी पत्नी के साथ भी मारपीट की. हमलावरों […]
मोतीपुर : बरुराज थाना क्षेत्र के बाबुरबन गांव में पूर्व रंजिश को लेकर एक गुट विशेष के लोगों ने मंगलवार की देर रात बालेंद्र सिंह के घर हमला बोल दिया. जान मारने की नीयत से गर्दन में रस्सी फंसाकर खींचने लगे. शोर मचाने पर बीच बचाव करने आयी पत्नी के साथ भी मारपीट की. हमलावरों ने पहले भी हमला किया था. इस बाबत बालेंद्र सिंह ने अरुण कुमार, आदित्य शौर्य व उज्ज्वल आदित्य के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करायी है.