जलसंकट बढ़ा, 10 दिनों में पानी कनेक्शन के सौ आवेदन
मुजफ्फरपुर : बारिश नहीं होने की वजह से तेजी से गिर रहे भू-जल स्तर ने ग्रामीण क्षेत्र के बाद अब शहर में रहने वाले लोगों की चिंता बढ़ा दी है. जैसे-जैसे गर्मी बढ़ रही है, शहरी क्षेत्र में भी जलसंकट की गंभीर समस्या होने शुरू हो गयी है. पिछले वर्ष मरम्मत कराये गये अधिकतर सामान्य […]
मुजफ्फरपुर : बारिश नहीं होने की वजह से तेजी से गिर रहे भू-जल स्तर ने ग्रामीण क्षेत्र के बाद अब शहर में रहने वाले लोगों की चिंता बढ़ा दी है. जैसे-जैसे गर्मी बढ़ रही है, शहरी क्षेत्र में भी जलसंकट की गंभीर समस्या होने शुरू हो गयी है. पिछले वर्ष मरम्मत कराये गये अधिकतर सामान्य चापाकलों ने अप्रैल के पहले सप्ताह में ही पानी देना बंद कर दिया है. लोगों के घरों में लगे सामान्य मोटर भी पानी खींचने में हांफ रहे हैं. ऐसे में पानी संकट से जूझ रहे शहरवासियों ने नगर निगम का चक्कर काटना शुरू कर दिया है.
पिछले 10 दिनों में निगम से पानी के कनेक्शन के लिए आनेवाले आवेदनों की संख्या अचानक बढ़ गयी है. पहले दो से पांच आवेदन रोज आते थे. अभी एक दिन में 10 से 15 आवेदन आ रहे हैं. लेकिन जलकार्य शाखा में संसाधनों की कमी के कारण एक दिन में चार से पांच कनेक्शन ही हो पा रहा है. इससे जल कार्य शाखा में नये व पुराने 300 से अधिक आवेदन कनेक्शन के लिए लंबित हैं.