रिक्शा सवार महिला से एक लाख की छिनतई
अखाड़ाघाट रोड में हुई घटना, पल्सर बाइक सवार दो बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम बैंक ऑफ इंडिया पंकज मार्केट से की थी निकासी मुजफ्फरपुर : नगर थानाक्षेत्र के अखाड़ाघाट रोड में पल्सर बाइक सवार अपराधियों ने रिक्शा सवार महिला नूतन वर्मा से एक लाख रुपये से भरा बैग झपट लिया. महिला के शोर मचाने […]
अखाड़ाघाट रोड में हुई घटना, पल्सर बाइक सवार दो बदमाशों ने
दिया वारदात को अंजाम
बैंक ऑफ इंडिया पंकज मार्केट से की थी निकासी
मुजफ्फरपुर : नगर थानाक्षेत्र के अखाड़ाघाट रोड में पल्सर बाइक सवार अपराधियों ने रिक्शा सवार महिला नूतन वर्मा से एक लाख रुपये से भरा बैग झपट लिया. महिला के शोर मचाने पर जबतक स्थानीय लोग जुटते, इससे पहले बदमाश मौके से भाग गये. घटना के समय पीड़ित महिला पंकज मार्केट स्थित बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम से पैसे निकाल कर सिकंदरपुर प्रभात जर्दा फैक्टरी रोड स्थित आवास लौट रही थी.
घटना की सूचना पर पुलिस ने मामले की छानबीन की. पास के एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरा खंगाला, तो उसमें पल्सर टी20 बाइक पर सवार दो बदमाशों के करतूत की तसवीर मिली. मामले को लेकर नूतन वर्मा ने गुरुवार को थाने में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.
प्राथमिकी में पीड़िता ने बताया है कि बुधवार दोपहर दो बजे बैंक से पैसे की निकासी करने के बाद उसे अपने हैंड बैग में रख लिया. रिक्शा पर बैठ घर के लिए निकली. कुछ दूर आगे जाने पर पीछे से आये बाइक सवार बदमाशों ने उनका पर्स झपट लिया. उसमें एक लाख नकदी, आधार, पैन, वोटर आईकार्ड, दो अलग-अलग बैंक के पासबुक व अन्य जरूरी कागजात थे.
बाइक चलाने वाला बदमाश पहने हुआ था हेलमेट : सीसीटीवी कैमरे में कैद बदमाशों में बाइक चला रहा बदमाश सिर पर हेलमेट, सफेद रंग शर्ट व काले रंग का पैंट पहने हुए हैं. पीछे बैठा शातिर सफेद रंग का शर्ट व ब्लू रंग की जिंस में दिख रहा है. दोनों की उम्र 25-30 साल के बीच की बतायी जा रही है. पुलिस फुटेज में दिखे अपराधियों के हुलिया के आधार पर सत्यापन में जुट गयी है.