पिटाई के डर से दिल्ली भाग रहीं दो किशोरियों को ट्रेन में टीटीई ने पकड़ा

मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर से आनंदविहार जानेवाली सप्तक्रांति में अपने पिता के बिना बात की पिटाई व डांट के डर से भाग रही मुशहरी गांव की दो किशोरी को ट्रेन में टीटीई ने पकड़ कर जीआरपी के हवाले कर दिया. जीआरपी ने दोनों किशोरियों को परिजनों को बुला कर उनके हवाले कर दिया. जानकारी के अनुसार, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 5, 2019 4:12 AM

मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर से आनंदविहार जानेवाली सप्तक्रांति में अपने पिता के बिना बात की पिटाई व डांट के डर से भाग रही मुशहरी गांव की दो किशोरी को ट्रेन में टीटीई ने पकड़ कर जीआरपी के हवाले कर दिया. जीआरपी ने दोनों किशोरियों को परिजनों को बुला कर उनके हवाले कर दिया.

जानकारी के अनुसार, एक किशोरी के पिता राेज अपनी बेटी की बिना वजह पिटाई कर देते हैं. इससे वह काफी डरी हुई रहती थी. उस किशोरी ने जब यह बात अपनी सहेली को बतायी, तो दोनों ने पहले घर से भागने का प्लान बनाया. बुधवार को ही दोनों की प्लानिंग थी कि गुरुवार को घर से भागना है. दोनों गुरुवार की सुबह स्कूल आने के क्रम में कपड़े व अन्य सामान बैग में लेकर स्कूल पहुंचीं.
स्कूल में सुबह क्लास करने के बाद दोनों ऑटो से मुजफ्फरपुर जंक्शन पहुंचीं. इनमें से एक लड़की ने अपने मामा को फोन कर पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी. मामा ने कहा कि तुम दिल्ली आ जाओ, सब ठीक हो जायेगा. इस पर दाेनों किशोरी दिल्ली जानेवाली सप्तक्रांति के स्लीपर बोगी में जाकर बैठ गयीं. ट्रेन के खुलने के बाद जब टीटीई ने टिकट चेकिंग करना शुरू किया, तो दोनों किशोरी पर उनकी नजर पड़ी. दोनों से पूछताछ करने पर टीटीई को शक हुआ.
पूछताछ करने पर पता चला कि दोनों घर से भाग रही हैं. टीटीई ने मोतिहारी स्टेशन पर ट्रेन के रुकने पर दोनों किशोरी को मिथिला एक्सप्रेस से मुजफ्फरपुर आकर जीआरपी को सौंप दिया. जीआरपी ने जब दोनों से पूछताछ की, तो पता चला कि दोनों किशोरी एक ही क्लास में पढ़ती हैं. एक किशोरी के पिता उसके साथ मारपीट करते हैं. इसलिए अपनी दोस्त के भाग रही है. जीआरपी ने दोनों किशोरी के परिजनों को बुला कर उन्हें सौंप दिया.

Next Article

Exit mobile version