profilePicture

कुत्ता भौंकने के विवाद में भिड़े दो गुट मारपीट में दो घायल

मुजफ्फरपुर : कुत्ता के भाैंकने पर खबड़ा में गुरुवार को दो पक्ष आपस में उलझ गये. दोनों पक्ष के लोगों ने एक-दूसरे पर जमकर वार किया. इसमें एक व्यक्ति का सिर फट गया. घायलों को इलाज के लिए स्थानीय लोगों की मदद से सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना को लेकर दोनों पक्षों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 5, 2019 4:15 AM
मुजफ्फरपुर : कुत्ता के भाैंकने पर खबड़ा में गुरुवार को दो पक्ष आपस में उलझ गये. दोनों पक्ष के लोगों ने एक-दूसरे पर जमकर वार किया. इसमें एक व्यक्ति का सिर फट गया. घायलों को इलाज के लिए स्थानीय लोगों की मदद से सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना को लेकर दोनों पक्षों की ओर से थाने में आवेदन दिया गया है. घायल सुरेंद्र ठाकुर साहेबगंज थाना के भगवानपुर के रहनेवाले हैं, जो वर्तमान में खबड़ा में रहते हैं.
खबड़ा निवासी प्राेफेसर मंजू सिन्हा ने बताया कि उनके पति अार्इअारसीटीसी से सेवानिवृत्त हैं. अाराेपित पक्ष के लोग उनके यहां किरायेदार हैं. आरोपित का पुत्र जब घर पहुंचा, तो उनका कुत्ता उसे देख कर भौंकने लगा. इसके बाद उसने गाली-गलौज शुरू कर दी. उनके पति ने जब इसका विरोध किया, तो वह उनके साथ बदसलूकी करने लगा.
इसी बीच उनके चालक सुरेंद्र ने वहां पहुंच इसका विरोध किया. इसके बाद आरोपित व अन्य लोगों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. आरोपित ने चालक का सिर फोड़ने के बाद दीवार में अपना सिर फोड़ लिया. हंगामा के बाद पहुंचे स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया. सदर थानेदार सुनील कुमार रजक ने बताया कि आवेदनों की जांच कर कार्रवाई की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version