लूटपाट का विरोध करने पर युवक को चाकू से गोदा
मुजफ्फरपुर : अहियापुर थाना के जमालाबाद गांव के पास लूटपाट के दौरान अपराधियों ने युवक के सीने में चाकू मार दिया. शोर मचाने पर अपराधी फरार हो गये. स्थानीय व पुलिस जख्मी हालत में युवक को एसकेएमसीएच में भर्ती कराया. बाद में परिवार के लोग युवक को इलाज के निजी अस्पताल में ले गये.प्रभात खबर […]
मुजफ्फरपुर : अहियापुर थाना के जमालाबाद गांव के पास लूटपाट के दौरान अपराधियों ने युवक के सीने में चाकू मार दिया. शोर मचाने पर अपराधी फरार हो गये. स्थानीय व पुलिस जख्मी हालत में युवक को एसकेएमसीएच में भर्ती कराया. बाद में परिवार के लोग युवक को इलाज के निजी अस्पताल में ले गये.
जख्मी युवक की पहचान शिवहर जिले के तरियानी छपरा गांव के अजय कुमार के रूप में की गयी है. अजय के परिजनों ने बताया है कि वह पंखा खरीदारी करने मुजफ्फरपुर आया था. शाम में वह घर लौट रहा था. जमालाबाद के पास अपराधियों ने लूटपाट की कोशिश की. विरोध करने पर चाकू से हमला कर दिया. सूचना पर थानाध्यक्ष सोना प्रसाद सिंह मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन की. बताया कि जख्मी युवक के होश से आने के बाद घटना की वास्तविकता सामने आयेगी.