पारू : पारू थाना के बाबू टोला गांव में नहर के समीप सोमवार की सुबह झाड़ी में दो बम मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गयी. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बम को पानी भरे बाल्टी में डाल कर थाने ले आयी. शहर से पहुंची बम निरोधक दस्ता ने दो घंटे की मशक्कत के बाद उसे डिफ्यूज कर दिया. जांच के दौरान बम नहीं उसका डमी निकला.
जर्दा के डिब्बे में गिट्टी व पेपर डालकर सुतरी से लपेटा गया था. उसमें बारूद का अंश नहीं मिला. पुलिस को आशंका है कि असमाजिक तत्वों ने अफवाह फैलाने के लिए नहर के समीप डमी बम रखा होगा. लोकसभा चुनाव, नक्सली गतिविधि समेत अन्य बिंदुओं पर भी गहनता से छानबीन की जा रही हैं.जानकारी के अनुसार सुबह साढ़े नौ बजे कुछ ग्रामीण अपने खेत में काम करने जा रहे थे.
इसी बीच कुछ लोगों की नजर झाड़ी में रखे बम पर पड़ी. तब जाकर मामला प्रकाश में आया. स्थानीय थाने की पुलिस के साथ एसएसबी के जवान व पारू सर्किल इंस्पेक्टर धनंजय कुमार भी मौके पर पहुंच कर छानबीन की. एसएसपी मनोज कुमार ने बताया कि डमी बम था. बम निरोधक दस्त ने इसे डिफ्यूज कर दिया. इसमें बारूद का कोई अंश नहीं मिला है. जर्दा के डिब्बा में गिट्टी व पेपर रखा हुआ था.
मुशहरी में 28 मार्च को चौर में बम फटने से तीन बच्चे हुए थे जख्मी : मुशहरी थाना क्षेत्र के बंगरी पुल के समीप तरौरा चौर में 29 मार्च को झोला में रखे बम को छूने के दौरान फटने से मो जावेद, मो अफरोज समेत तीन बच्चे गंभीर रूप से जख्मी हो गये थे. पारू में भी बीते साल भगवानपुर सिमरा पंचायत से एक झोला में रखे आधा दर्जन बम बरामद किया था.