बस ने बाइक में मारी ठोकर दो युवकों की गयी जान
हरशेर गांव के रहनेवाले थे राम कुमार और रमेश कुमारप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, केवल एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री से त्रस्त नेपाल में होगी राजशाही की वापसी?Jayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी […]
हरशेर गांव के रहनेवाले थे राम कुमार और रमेश कुमार
कांटी : नगर पंचायत स्थित छिन्नमस्तिका मंदिर के पास सोमवार देर रात बस व बाइक की टक्कर में दो युवकाें की मौत हो गयी. मृतक की पहचान सिवाईपट्टी थाना के हरशेर निवासी 22 वर्षीय राम कुमार व रमेश कुमार के रूप में हुई.
बताया जा रहा है कि राम कुमार व रमेश कुमार बाइक से मोतीपुर से मुजफ्फरपुर आ रहे थे. इसी दौरान बस व बाइक में टक्कर हो गयी. सूचना पर कांटी थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने मौके पर पहुंच जख्मी को पीएचसी भेजा. वहां से एसकेएमसीएच भेज दिया गया.
चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. कांटी पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर थाने ले आयी. मृतक के परिजनों ने बताया कि दोनों बारात जाने की बात कह घर से निकले थे. थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि फोरलेन पर विपरीत दिशा में बाइक आने से बस से टकरा गयी.