बाजार समिति में आलू कारोबारी से तीन लाख की लूट,गोलीबारी
सीसीटीवी में अपराधियों की गतिविधियां कैद... मुजफ्फरपुर : अहियापुर थानाक्षेत्र की बाजार समिति में तीन नकाबपोश बदमाशों ने आलू व्यवसायी राजेंद्र सिंह से तीन लाख रुपये लूट लिये. शोर मचाने पर अपराधी कारोबारी पर गोलीबारी करते हुए फरार हो गये. भागने के दौरान अपराधियों की बाइक भी पलट गयी. लेकिन, खुद को संभालते हुए अपराधी […]
सीसीटीवी में अपराधियों की गतिविधियां कैद
मुजफ्फरपुर : अहियापुर थानाक्षेत्र की बाजार समिति में तीन नकाबपोश बदमाशों ने आलू व्यवसायी राजेंद्र सिंह से तीन लाख रुपये लूट लिये. शोर मचाने पर अपराधी कारोबारी पर गोलीबारी करते हुए फरार हो गये. भागने के दौरान अपराधियों की बाइक भी पलट गयी. लेकिन, खुद को संभालते हुए अपराधी बाजार समिति गेट के सामने वाली गली में फरार हो गये.
लूट की सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष सोना प्रसाद सिंह व नगर डीएसपी मुकुल रंजन ने घटना की छानबीन की. मुहल्ले के गली गेट पर एक दुकान में लगे सीसीटीवी को खंगाला गया. इसमें एक बाइक पर सवार दो अपराधी भागते हुए दिखायी दिये.
पीड़ित राजेंद्र सिंह व सुनील सिंह की लक्ष्मी आलू भंडार नाम से बाजार समिति में गद्दी है. चुनाव के कारण बाजार समिति की घेराबंदी करायी गयी है. इसके कारण प्लेटफाॅर्म शेड पर ही दुकान चलाते हैं. मंगलवार की शाम वह झोले में पूरे दिन की बिक्री के पैसे रखे थे. शाम करीब छह बजे तीन नकाबपोश युवक आये. रुपये से भरा झोला उठा लिये. उन्हें लगा कि अपने लोग हैं, मजाक कर रहे हैं. झोला लेते ही अपने साथी को बोला चलों. इसके बाद सभी भागने लगे. शोर मचाया, तो पिस्टल निकाल फायरिंग करने लगे.
घटना के बाद से व्यवसायियों में आक्रोश :
बाजार समिति में घुस कर लूट की वारदात से व्यवसायियों में दहशत के साथ आक्रोश व्याप्त है. व्यवसायियों ने कहा कि बाजार समिति में लाइट की व्यवस्था नहीं है. इसके कारण व्यवसायी भयभीत रहते हैं. कहां से अपराधी आकर लूट कर चले जाएं, कुछ कहा नहीं जा सकता है.
