कहीं मारी गोली, कहीं पिस्टल सटा लूटा
हथौड़ी : सीतामढ़ी के रून्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के गोपालपुर पितौझिया के बीच एनएच 77 सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर बुधवार की दोपहर बाइक सवार तीन अपराधियों ने माइक्रो फाइनेंस कर्मी पर गोलीबारी करते हुए 73 हजार रुपये लूट लिये. गोली लगने से माइक्रो फाइनेंस कर्मी थाना क्षेत्र के गौसनगर गांव निवासी मो इरशाद अहमद (45) व गांव के डीलर […]
हथौड़ी : सीतामढ़ी के रून्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के गोपालपुर पितौझिया के बीच एनएच 77 सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर बुधवार की दोपहर बाइक सवार तीन अपराधियों ने माइक्रो फाइनेंस कर्मी पर गोलीबारी करते हुए 73 हजार रुपये लूट लिये. गोली लगने से माइक्रो फाइनेंस कर्मी थाना क्षेत्र के गौसनगर गांव निवासी मो इरशाद अहमद (45) व गांव के डीलर किशनदेव ठाकुर (50) गंभीर रूप से जख्मी हो गये.
इरशाद अहमद को तीन गोली दाहिने हाथ में, केहुनी व पेट में लगी है. अभी केहुनी व पेट में गोली फंसी हुई है. वहीं किशनदेव ठाकुर के दाहिने पैर में गोली लगने से जांघ की हड्डी टूट गयी. दोनों को एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया है. डॉ भारतेंदु के नेतृत्व में चिकित्सकों की टीम इरशाद को लगी गोली को ऑपरेशन कर निकालने में जुट गये.
पीड़ित ने पुलिस को बताया कि बुधवार को 11 बजे के करीब बाइक से रून्नीसैदपुर जा रहे थे. गांव के डीलर किशनदेव ठाकुर भी साथ थे. कटरा मोड़ स्थित फाइनेंस कार्यालय में ग्रुप के कलेक्शन का रुपये जमा करने जा रहे थे़ जैसे ही गोपालपुर-पितौझिया के लचका पुल के पास पहुंचा तो एक पल्सर बाइक पर दो युवक सवार ओवरटेक कर बाइक रुकवा दिया. पिस्टल निकाल गोलीबारी शुरू कर दी. गोली लगने के बाद दोनों मौके पर गिर गये. इसके बाद अपराधी बाइक की डिक्की से कलेक्शन का 73 हजार रुपये लेट कर फरार हो गये. पिछले सप्ताह भी अपराधी माइक्रो फाइनेंस कर्मी से बाइक व पांच हजार रुपये लूट लिया था.
गोलीबारी के बाद मची अफरा तफरी, मदद के लिए भी कोई नहीं पहुंचा : अचानक गोलीबारी होने से राहगीर इधर उधर भागन लगे.
गोली से जख्मी इरशाद अहमद ने मदद के लिए कई लोगों को पुकारा. लेकिन कोई पास नहीं आ रहा था. सभी डरे सहमे थे. घटना को अंजाम देकर अपराधी के भागने के दस मिनट के बाद लोग जुटे. इसके बाद सभी को एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया. इरशाद ने बताया कि अपराधी ने पिस्टल निकाला तो लगा की खिलौना दिखा कर मजाक कर रहा है. तब उसने गोली चला दी.
लगातार लूट की वारदत से सहमे कर्मचारी : हाल के दिनों में आधा दर्जन फाइनेंस कंपनी के कर्मी से लगातार लूट की वारदातें हुई है. इस कारण कर्मचारी डरे सहमे हुए हैं. मधुरापुर में 26 दिसंबर 2018 को, खानपुर में 27 नवंबर 2018 को, नरमा में 29 नवंबर 2018 को, डकरमा में 26 अक्तूबर 2018 को बदमाशों ने लूटपाट की.इन सभी वारदातों में पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है.