मुजफ्फरपुर : एनडीए प्रत्याशी के नामांकन के बाद आयोजित सभा में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने कहा कि मुजफ्फरपुर की धरती शहीदों की है.
जनता शहीदों के सम्मान में वोट करेगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने आजादी के बाद चुनाव में घोषणा पत्र में जो वायदे किये, उनमें में एक भी पूरा नहीं किया. वहीं, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सरकार जमीन पर ही नहीं आसमान में भी सर्जिकल स्ट्राइक करती है. वहीं, नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा ने कहा कि नमो की अगुआई में सशक्त और समृद्ध भारत बनाना है.