हाउसिंग बोर्ड के नोटिस का विरोध शुरू, आमसभा कल
धनबाद : हाउसिंग कॉलोनी वासियों ने हाउसिंग बोर्ड के अतिक्रमण संबंधी नोटिस का विरोध शुरू कर दिया है. रविवार को जगदेव सिंह की अध्यक्षता में कॉलोनी के लोगों की बैठक हुई. इसमें लोगों ने हाउसिंग बोर्ड के उस नोटिस का विरोध किया, जिसमें अतिक्रमण हटाने को कहा गया है. तय हुआ कि सोमवार को कॉलोनी […]
धनबाद : हाउसिंग कॉलोनी वासियों ने हाउसिंग बोर्ड के अतिक्रमण संबंधी नोटिस का विरोध शुरू कर दिया है. रविवार को जगदेव सिंह की अध्यक्षता में कॉलोनी के लोगों की बैठक हुई. इसमें लोगों ने हाउसिंग बोर्ड के उस नोटिस का विरोध किया, जिसमें अतिक्रमण हटाने को कहा गया है. तय हुआ कि सोमवार को कॉलोनी में माइक द्वारा प्रचार किया जायेगा. इसमें लोगों से अपील की जायेगी कि वे बोर्ड के इस नोटिस का विरोध करें और अगली बैठक में बड़ी संख्या में शामिल हों. बैठक में मंगलवार को पुन: एक बैठक बुलाने का निर्णय लिया गया.
मिथिलेश कुमार राम ने बताया कि मंगलवार को आमसभा रखी गयी है. इसमें एक कमेटी बना कर सांसद, मंत्री, उपायुक्त एवं एसडीएम के सामने अपनी पीड़ा रखी जायेगी. उन्हें सच्चई बतायी जायेगी कि एलआइजी, आइएसएच व जनता फ्लैट के लोगों को गराज आदि की सुविधा नहीं मिली है. इसलिए ग्राउंड फ्लोर पर रहनेवाले लोगों ने थोड़ा विस्तार कर लिया है. हम कॉलोनी के लोग हाउसिंग बोर्ड को राजस्व दे रहे हैं और किसी ने कोई अवैध कब्जा नहीं किया है. बैठक में बबलू सिंह, अवधेश प्रसाद, मनोज साव, रंजीत राय, धनंजय सिंह आदि मौजूद थे.