अस्पताल में भर्ती एक बच्चे में िमले एइएस के लक्षण

मुजफ्फरपुर : एसकेएमसीएच में बुधवार को भर्ती कराये गये पांच बच्चों में से एक में एइएस का लक्षण पाया गया, जबकि चार बच्चे अन्य बीमारी से पीड़ित पाये गये. एइएस के लक्षणवाले बच्चे की सभी तरह की जांच करायी जा रही है. जांच में कोई बीमारी नहीं निकली, तो उसे एइएस का मरीज माना जायेगा. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 12, 2019 2:01 AM

मुजफ्फरपुर : एसकेएमसीएच में बुधवार को भर्ती कराये गये पांच बच्चों में से एक में एइएस का लक्षण पाया गया, जबकि चार बच्चे अन्य बीमारी से पीड़ित पाये गये. एइएस के लक्षणवाले बच्चे की सभी तरह की जांच करायी जा रही है. जांच में कोई बीमारी नहीं निकली, तो उसे एइएस का मरीज माना जायेगा.

एसकेएमसीएच प्रबंधन ने जांच के बाद गुरुवार को प्रारंभिक रिपोर्ट एएइस के नोडल प्रभारी डॉ सतीश कुमार को भेज दी है. इसमें रून्नीसैदपुर की उज्ज्वला कुमारी को एइएस का संभावित मरीज माना गया है. यह चमकी व बुखार से पीड़ित है. सीतामढ़ी की जीनत खातून जन्मजात हार्ट डिजीज, मधुबन की सुहानी व हथौड़ी के अभिनंदन सांस के संक्रमण और चकादुल रहीम के रतेश कुमार मिर्गी से पीड़ित है.
नोडल प्रभारी डॉ सतीश कुमार ने कहा कि एइएस के लक्षणवाले बच्चे की सभी तरह की जांच करायी जा रही है. दो-तीन दिन में स्पष्ट हाेगा कि बच्चा एइएस से पीड़ित है या अन्य बीमारी से. उन्होंने कहा कि तापमान बढ़ने व आर्द्रता कम होने के कारण बच्चे इस बीमारी से पीड़ित होते हैं. ऐसे समय में बच्चों का ख्याल रखना अधिक जरूरी है. बच्चों को धूप में नहीं खेलने दें. उन्हें रात में खाना खिला कर सुलाएं. बच्चों की गंदगी से दूर रखें. पीने के लिए शुद्ध पानी दें.

Next Article

Exit mobile version