कुढ़नी में चाकू से हमला कर राहगीर की बाइक लूटी
कुढ़नी : तुर्की ओपी के छाजन मनरीया सड़क मार्ग पर मनरीया पुल के समीप बाइक सवार अपराधियों ने चाकू मार राहगीर की बाइक लूट फरार हो गया. बाइक लूट का विरोध किये जाने पर अपराधियों ने ताबड़तोड़ चाकू से वार कर दिया. अपराधियों ने बाइक लूट के साथ, मोबाइल व पॉकेट में रखे रुपये भी […]
कुढ़नी : तुर्की ओपी के छाजन मनरीया सड़क मार्ग पर मनरीया पुल के समीप बाइक सवार अपराधियों ने चाकू मार राहगीर की बाइक लूट फरार हो गया. बाइक लूट का विरोध किये जाने पर अपराधियों ने ताबड़तोड़ चाकू से वार कर दिया. अपराधियों ने बाइक लूट के साथ, मोबाइल व पॉकेट में रखे रुपये भी छीन लिया.
सूचना पर पहुंचे ओपी प्रभारी ललित कुमार ने जख्मी को इलाज के लिये मुजफ्फरपुर ले गये. परिजनों ने जख्मी को बेहतर इलाज के लिये शहर के निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया.
जख्मी की पहचान सरैया थाना के गोरिगामाडीह पंचायत के गोरिगामाडीह गांव निवासी सुशील शाही का पुत्र रौशन कुमार (25) के रूप में हुई. बताया गया कि रौशन मुजफ्फरपुर के अतरदह स्थित एक स्वीट हाउस में काम करता है.
वह कई दिनों के बाद काम पर से अपने घर के लिये बाइक से तुर्की छाजन के रास्ते होकर लौट रहा था. जख्मी के मुताबिक चार से पांच अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है. ओपी प्रभारी ने बताया कि अपराधियों के भागने की दिशा में छापेमारी की जा रही है.
देवरिया कोठी में चाकू से गोदकर 50 हजार की लूट
देवरिया थाना. क्षेत्र के कपरफोरा चवर स्थित पोखर के समीप वाइक सवार अगेयत अपराधकर्मियों ने पारू एस बी आई ए टी एम से पच्चास हजार रुपये की निकासी कर देवरिया थाने के बुद्धिमान पुर गांव लौट रहे सुभाष भगत एवम उनके जीजा शिवशंकर भगत को आंख में मिर्च पाउडर डाल कर रुपये लूटने का प्रयास किया,
जिसका बिरोध दोनों ने जम कर किया जिसपर आक्रोशित अपराधियो ने सुभाष भगत एवम उनके जीजा मोतीपुर के बंजरिया गांव निवासी शिवशंकर भगत को चाकू गोदकर घायल कर पच्चास हजार लूट कर चलते बने. इस संबंध में किसी ने थाने में आवेदन नहीं दिया है.