मुजफ्फरपुर: ग्रिड से बिजली आपूर्ति में जम कर कटौति किये जाने से सोमवार को पूरे दिन बिजली की आंख – मिचौनी का खेल चलता रहा. अधिकांश फीडरों को रोटेशन पर रख कर बिजली आपूर्ति की गयी.
भिखनपुर ग्रिड को 50 एवं एसकेएमसीएच ग्रिड को 35 मेगावाट बिजली उपलब्ध कराया गया. सबसे अधिक परेशानी भीखनपुर ग्रिड से जुड़े पावर स्टेशन के उपभोक्ताओं को हुआ. बिजली कम रहने से शाम में स्थिति और खराब हो गयी.
एससेल के अधिकारियों के अनुसार भीखनपुर ग्रिड से जुड़े पावर स्टेशन को फूल लोड बिजली के लिए 100 मेगावाट की जरुरत हैं. जबकि आवंटन सिर्फ 50 मेगावाट हैं. इस स्थिति में फीडर को रोटेशन पर रख कर बिजली आपूर्ति किया जा रहा हैं.
शार्ट सर्किट से मची तबाही
नया टोला बाजार ट्रांसफॉर्मर से सोमवार देर रात हाई वोल्टेज बिजली सप्लाई होने से उपभोक्ताओं को काफी नुकसान उठाना पड़ा. अचानक वोल्टेज 440 वोल्ट हो जाने से लोगों का पंखा, बल्व व अन्य बिजली उपकरण जल गया. लोग जब तक मेन स्वीच से लाइन काटते, तब तक वायरिंग से धुंआ उठ गया था. मो साजिद ने बताया कि उनके घर के सभी उपकरण जल गये हैं. मीटर भी जल गया हैं. इसी तरह ट्रांसफॉर्मर से जुड़े एक दर्जन उपभोक्ताओं का घर उपकरण जल गया. इधर एस्सेल के पीआरओ आशिफ मसूद ने बताया कि असमाजिक तत्वों ने ट्रांसफॉर्मर पर चेन फेंक कर शार्ट सर्किट कर दिया. चेन से दो फेज के जुड़ जाने से हाई वोल्टेज सप्लाई हो गया. जानकारी मिलने के साथ लिाइन मैन मौके पर पहुंचे.ट्रांसफॉर्मर से चेन हटा कर बिजली आपूर्ति बहाल किया गया.