22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर : …..जब नामांकन रद्द होने पर दो प्रत्याशियों ने किया आत्मदाह का प्रयास

मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर संसदीय क्षेत्र से शनिवार को स्क्रूटनी के दौरान 15 उम्मीदवारों का नामांकन रद्द कर दिया गया. नामांकन रद्द होने की सूचना मिलते ही दो प्रत्याशी कलेक्ट्रेट में ही हंगामा करने लगे. दोनों ने जिला प्रशासन पर साजिश के तहत नामांकन रद्द करने का आरोप लगाया और फिर समाहरणालय परिसर में अपने शरीर […]

मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर संसदीय क्षेत्र से शनिवार को स्क्रूटनी के दौरान 15 उम्मीदवारों का नामांकन रद्द कर दिया गया. नामांकन रद्द होने की सूचना मिलते ही दो प्रत्याशी कलेक्ट्रेट में ही हंगामा करने लगे. दोनों ने जिला प्रशासन पर साजिश के तहत नामांकन रद्द करने का आरोप लगाया और फिर समाहरणालय परिसर में अपने शरीर पर केरोसिन छिड़क आत्मदाह का प्रयास किया.

घटना की सूचना पर सिटी एसपी नीरज कुमार सिंह व नगर डीएसपी मुकुल कुमार रंजन पुलिस के बल के साथ मौके पर पहुंच दोनों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार किये गये प्रत्याशी राष्ट्रीय जन संभावना पार्टी के अरविंद कुमार (मुशहरी थाने के बुधनगरा राधा गांव के निवासी) और गरीब जनशक्ति पार्टी के विमलेश्वर प्रसाद (मिठनपुरा थाना के हरिसभा चौक के रहनेवाले) हैं. दोनों के खिलाफ चुनाव कार्य में बाधा डालने व तेल छिड़क आत्मदाह के प्रयास करने को लेकर नगर थाने के दारोगा ओमप्रकाश के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें