ऑटो सवार से लूटपाट, प्राथमिकी दर्ज
मुजफ्फरपुर : अहियापुर थाना क्षेत्र के दादर पुल के पास बाइक सवार अपराधियों ने युवती से पर्स झपट लिया. युवती ने थाने में अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. वह जीरोमाइल की नूपुर कुमारी है. उसने पुलिस को बताया कि ऑटो से बैरिया जा रही थी. जैसे ही दादर पुल के पास पहुंची, […]
मुजफ्फरपुर : अहियापुर थाना क्षेत्र के दादर पुल के पास बाइक सवार अपराधियों ने युवती से पर्स झपट लिया. युवती ने थाने में अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. वह जीरोमाइल की नूपुर कुमारी है. उसने पुलिस को बताया कि ऑटो से बैरिया जा रही थी.
जैसे ही दादर पुल के पास पहुंची, पीछे से बाइक सवार दो अपराधियों ने पर्स झपट लिया. पर्स में दो मोबाइल, तीन हजार रुपये व कीमती सामान थे. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.