रामबाग में भी चापाकल व कुएं सूखे, जार बंद पानी बना सहारा

मुजफ्फरपुर : रामबाग मुहल्ले के साउथ कॉलोनी में पिछले 15 दिनों से पानी के लिए त्राहिमाम मचा है. जिनके घर में सबमर्सिबल पंप लगा है, वहां सुबह से ही पानी के लिए लोगों की भीड़ लग रही है. इस मुहल्ले में नगर निगम की सप्लाई पाइप नहीं है. पानी के लिए लोग चापाकल पर निर्भर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2019 1:51 AM

मुजफ्फरपुर : रामबाग मुहल्ले के साउथ कॉलोनी में पिछले 15 दिनों से पानी के लिए त्राहिमाम मचा है. जिनके घर में सबमर्सिबल पंप लगा है, वहां सुबह से ही पानी के लिए लोगों की भीड़ लग रही है. इस मुहल्ले में नगर निगम की सप्लाई पाइप नहीं है. पानी के लिए लोग चापाकल पर निर्भर थे, लेकिन पिछले दो हफ्ते से यह सूख चुका है. रामबाग से इस मुहल्ले में प्रवेश मार्ग के समीप महावीर मंदिर है. यहां दो चापाकल लगे थे. जिनके घर में पानी नहीं आता था, वे यहीं से पानी भर कर ले जाते थे.

लेकिन, अब ये भी सूख चुके हैं. मंदिर परिसर में ही एक कुआं भी है, लेकिन सात वर्षों से यह सूखा पड़ा है. लोगों का कहना है कि नगर निगम की सप्लाई पाइप नहीं थी, फिर भी पानी के लिए परेशानी नहीं होती थी. चापाकल से पानी आता था, लेकिन गर्मी शुरू होते ही यह सूख गया है. इससे परेशानी बढ़ गयी है. पीने के पानी के लिए जारबंद बोतल खरीदना पड़ रहा है. इससे हमलोग आर्थिक संकट में हैं. ऐसे मौके पर नगर निगम को लोगों का ख्याल रखना चाहिए था. आखिर हमलोग टैक्स किस बात की देते हैं, जब निगम को जनता का ख्याल ही नहीं है.

Next Article

Exit mobile version