नवीनीकरण नहीं होने पर भड़के हॉस्टल छात्र

मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि के पीजी ब्वॉयज हॉस्टल में पूर्व से रह रहे छात्रों के नामांकन का नवीनीकरण काफी दिनों से रुका हुआ है. इसको लेकर बुधवार को छात्रों का गुस्सा फूट पड़ा. पीजी वन व थ्री के करीब चार दर्जन से अधिक छात्र अध्यक्ष छात्र कल्याण डॉ बिनोद प्रसाद सिंह के कार्यालय पहुंचे व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 10, 2014 10:48 AM

मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि के पीजी ब्वॉयज हॉस्टल में पूर्व से रह रहे छात्रों के नामांकन का नवीनीकरण काफी दिनों से रुका हुआ है. इसको लेकर बुधवार को छात्रों का गुस्सा फूट पड़ा.

पीजी वन व थ्री के करीब चार दर्जन से अधिक छात्र अध्यक्ष छात्र कल्याण डॉ बिनोद प्रसाद सिंह के कार्यालय पहुंचे व इस पर आपत्ति जतायी. उनका आरोप था कि विवि प्रशासन नैक की तैयारियों के नाम पर उन्हें हॉस्टल से निकालना चाहते हैं. डॉ सिंह ने इन आरोपों को निराधार बताया और कहा, हॉस्टल में सिर्फ नये नामांकन पर रोक लगायी गयी है. पर छात्र नवीनीकरण शुल्क जमा करने की अनुमति देने की मांग करने लगे.

मामला बिगड़ता देख अध्यक्ष छात्र कल्याण ने इस मामले में कुलसचिव डॉ विवेकानंद शुक्ला से बातचीत की. कुलसचिव ने भरोसा दिलाया कि पूर्व से हॉस्टल में रह रहे छात्रों को पीजी फोर्थ सेमेस्टर की परीक्षा तक रहने की अनुमति दी जायेगी. पर उन्होंने भी नवीनीकरण शुल्क जमा करने की अनुमति देने से इनकार करते हुए इसे कुलपति का अधिकार क्षेत्र बताया. इसके बाद छात्रों ने इस मसले पर कुलपति से वार्ता के लिए समय मांगा. इसके लिए शनिवार का दिन तय किया गया है.

Next Article

Exit mobile version