दामोदरपुर में वक्फ की जमीन पर खुलेगा आवासीय स्कूल : इरशाद

मुजफ्फरपुर : दामोदरपुर के तीन एकड़ जमीन पर अल्पसंख्यक आवासीय स्कूल खुलेगा. चुनाव के बाद इस पर काम शुरू हो जायेगा. शिया समुदाय के अलावा जो भी अल्पसंख्यक होंगे, उनके बच्चे का यहां नामांकन किया जायेगा. उक्त बातें शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष इरशाद अली आजाद ने कही. वे सोमवार को भिखनपुर स्थित एक मजलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 29, 2019 7:49 AM

मुजफ्फरपुर : दामोदरपुर के तीन एकड़ जमीन पर अल्पसंख्यक आवासीय स्कूल खुलेगा. चुनाव के बाद इस पर काम शुरू हो जायेगा. शिया समुदाय के अलावा जो भी अल्पसंख्यक होंगे, उनके बच्चे का यहां नामांकन किया जायेगा. उक्त बातें शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष इरशाद अली आजाद ने कही. वे सोमवार को भिखनपुर स्थित एक मजलिस में शामिल होने आये थे. उन्होंने कहा कि सूबे की सरकार ने शिया वक्फ बोर्ड को सौ करोड़ रुपये दिया है.

जिसके तहत पूरे बिहार में वक्फ बोर्ड की जमीन पर स्कूल, अस्पताल व मार्केट का निर्माण कराना है. इससे प्राप्त राशि का उपयोग वंचित समुदाय के विकास में खर्च होंगे. पैगंबरपुर में वक्फ की जमीन पर जल्द ही जीडी गोयनका स्कूल का काम शुरू होगा. यहां स्कूल खोले जाने पर जो भी विरोध कर रहे सरकार उनसे सख्ती से निबटेगी.
यहां भी चुनाव के बाद काम शुरू होगा. सरकार ने सूबे के सभी जिलों के डीएम को आदेश दिया है कि वक्फ की जमीन पर जहां भी अतिक्रमण है उसकी रिपोर्ट भेजे. रिपोर्ट नहीं भेजे जाने पर संबंधित अधिकारी दोषी माने जाएंगे, उनके ऊपर पेनाल्टी होगी. वक्फ की जो भी वक्फ के अधीन है उस पर निर्णय लेने का अधिकार भी वक्फ बोर्ड को है.

Next Article

Exit mobile version