मॉर्निंग वाॅक पर निकली महिला की चेन छीनी

मुजफ्फरपुर : अहियापुर थाना क्षेत्र के अयाची ग्राम में रविवार को मोर्निंग वॉक पर निकली महिला से बाइक सवार बदमाशों ने धक्का देकर गले से चेन छीन ली. घटना में महिला सड़क पर गिरकर जख्मी हो गयी.... जबतक वह शोर मचाती अपराधी मौके से फरार हो गये. पीड़िता अयाची ग्राम के शोभानगर निवासी रमाकांत सिंह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 29, 2019 7:51 AM

मुजफ्फरपुर : अहियापुर थाना क्षेत्र के अयाची ग्राम में रविवार को मोर्निंग वॉक पर निकली महिला से बाइक सवार बदमाशों ने धक्का देकर गले से चेन छीन ली. घटना में महिला सड़क पर गिरकर जख्मी हो गयी.

जबतक वह शोर मचाती अपराधी मौके से फरार हो गये. पीड़िता अयाची ग्राम के शोभानगर निवासी रमाकांत सिंह की पत्नी शाेभा देवी है. चेन छिनतई की पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गयी. इस बाबत पीड़िता ने थाने में लिखित शिकायत की है.
पीड़िता ने बताया कि रविवार की अहले सुबह मुहल्ले में टहलने के लिए निकली थी. रोड नंबर 5 के पास पहुंचीं, तो अचानक पीछे से बाइक सवार एक युवक तेजी से आया. धक्का देकर चेन छीनकर फरार हो गया.
सुबह 5 बजकर 35 मिनट पर हुई वारदात : सूचना पर छानबीन के लिए पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी को खंगाला तो सुबह 5 बजकर 35 मिनट 37 सेंकेंड में हाई स्पीड से आये बदमाशों की तसवीर चेन छिनतई करते कैद मिली.
रिटायर्ड आर्मी से चेन छिनतई में अभी तक सुराग नहीं : बालूघाट में बीते दिनों रिटायर्ड आर्मी जवान से चेन छिनतई के मामले में पुलिस अबतक अपराधियों तक नहीं पहुंच पायी है. सिकंदरपुर ओपी प्रभरी ने छिनतई करनेवाले बदमाश की तसवीर भी बरामद की थी. लेकिन, अभी तक उसको गिरफ्तार करने में सफलता हासिल नहीं कर पायी है.