छह साल बाद ऐसी गर्मी 40 डिग्री पहुंचा पारा

मुजफ्फरपुर : अप्रैल माह में ही रविवार को जेठ का अहसास हुआ. दिन में तीखी धूप निकली. वहीं, पुरवा हवा उमस बढ़ाती रही. मौसम विभाग के अनुसार, दिन का अधिकतम तापमान 40 और न्यूनतम 24.8 डिग्री दर्ज किया गया. छह साल में रविवार को सबसे अधिक न्यूनतम तापमान रिकाॅर्ड किया गया है. 2014 में भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 29, 2019 7:52 AM

मुजफ्फरपुर : अप्रैल माह में ही रविवार को जेठ का अहसास हुआ. दिन में तीखी धूप निकली. वहीं, पुरवा हवा उमस बढ़ाती रही. मौसम विभाग के अनुसार, दिन का अधिकतम तापमान 40 और न्यूनतम 24.8 डिग्री दर्ज किया गया. छह साल में रविवार को सबसे अधिक न्यूनतम तापमान रिकाॅर्ड किया गया है.

2014 में भी 28 अप्रैल को अधिकतम 40 व न्यूनतम 20.6 डिग्री तापमान दर्ज किया गया था. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री और न्यूनतम 2.7 डिग्री अधिक है.
शहर में तेज धूप का असर दिखा. दोपहर को सड़कों पर भीड़ भाड़ नहीं दिखी. इधर, बंगाल की खाड़ी और पड़ोस के दक्षिण पूर्व में साइक्लोनिक स्टॉर्म फानी लगातार उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ रहा है. एक से तीन मई के बीच बिहार के उत्तर पूर्वी भाग मुजफ्फरपुर, दरभंगा, मधुबनी सहित अन्य जिलों में धूल भरी आंधी और गरज के साथ हल्की बारिश की संभावना है.

Next Article

Exit mobile version