एइएस से एक और बच्चे की मौत
मुजफ्फरपुर: दो दिनों तक लगातार बारिश होने के बाद भी एइएस का कहर पूरी तरह रुका नहीं है. तापमान व उमस बढ़ने के साथ बच्चे बीमारी से पीड़ित होकर दम तोड़ रहे हैं. बुधवार को भी बीमारी से पीड़ित नंदू प्रसाद के तीन वर्षीय अमित की मौत हो गयी. पिपरा कोठी निवासी नंदू ने आठ […]
मुजफ्फरपुर: दो दिनों तक लगातार बारिश होने के बाद भी एइएस का कहर पूरी तरह रुका नहीं है. तापमान व उमस बढ़ने के साथ बच्चे बीमारी से पीड़ित होकर दम तोड़ रहे हैं.
बुधवार को भी बीमारी से पीड़ित नंदू प्रसाद के तीन वर्षीय अमित की मौत हो गयी. पिपरा कोठी निवासी नंदू ने आठ जुलाई को उसे केजरीवाल में भरती कराया था. उन्होंने बताया कि सुबह चार बजे अमित को तेज बुखार हुआ. उसके बाद उसे चमकी होने लगी.
उसे लेकर पहले पिपरा पीएचसी गये. वहां डॉक्टर देखने के बाद उसे एसकेएमसीएच रेफर कर दिया. केजरीवाल में लाइन ऑफ प्रोटोकॉल के तहत बच्चे का इलाज किया गया, लेकिन बच्चे की जान नहीं बची. हालांकि हर वर्ष बरसात शुरू होने के बाद एइएस का प्रकोप समाप्त हो जाता था, लेकिन इसके बाद ऐसा नहीं हुआ. दो दिनों की लगातार बारिश के बाद कहर काफी कम हो गया, लेकिन पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ. डॉक्टर तापमान व उमस के बढ़ने का इसका कारण बता रहे हैं.