मुशहरी: थाना क्षेत्र के तरैरा गांव में बुधवार की रात सोये अवस्था में छह वर्षीय बच्ची को अगवा कर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया. बहशी ने इसके बाद अर्ध बेहोशी की हालत में उसे बगीचे में छोड़ दिया.
इधर काफी देर तक खोजबीन के बाद परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सुबह बच्ची के बगीचे में होने की सूचना पर परिजन व पुलिस मौके पर पहुंचे. अर्ध बेहोश बच्ची को पीएचसी में भरती कराया गया. परिजनों ने गांव के ही राजीव पांडेय को नामजद किया है.
आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार, बच्ची अपनी दादी के साथ सोयी हुई थी. जब दादी की नींद खुली तो बगल में सोयी पोती को नहीं देख घर के अन्य लोगों से पूछताछ की. परिजनों ने गांव के ही कुछ लोगों के साथ रात दो बजे तक बच्ची की खोजबीन की. इसके बाद अज्ञात लोगों के खिलाफ आवेदन देकर थानाध्यक्ष रवि रंजन से कार्रवाई की मांग की. बच्ची के मिलने के बाद परिजनों ने दूसरा आवेदन दिया, जिसमें राजीव पांडेय को आरोपित बनाया गया.
पुलिस की लापरवाही से नहीं हुई मेडिकल जांच पीएचसी में डॉ उर्मिला सिन्हा ने प्राथमिकी इलाज के बाद बच्ची को एसकेएमसीएच भेज दिया. पुलिस की ओर से जरूरी कागजात उपलब्ध नहीं कराये जाने के कारण बच्ची की मेडिकल जांच नहीं हो सकी. हालांकि मेडिकल जांच के बाद ही सच्चई सामने आयेगी. थाना पर आरोपित के समर्थन में पहुंचे लोगों ने बताया कि कुछ दिनों पूर्व बकरी के फसल नष्ट करने को लेकर दोनों में विवाद हुआ था. इसी को लेकर उसे फंसा दिया गया है. इधर, घटना के बाद गांव में तनाव व्याप्त है.