मुजफ्फरपुर : गर्मी पूरे तेवर में आ गया है. रविवार को सुबह से ही सूरज ने आग बरसानी शुरू कर दी. जिले का अधिकतम तापमान करीब 40 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. तापमान बढ़ने के साथ ही गर्मी ने भी अपना प्रचंड रूप दिखाना शुरू कर दिया.
मौसम विभाग के अनुसार, अभी तापमान में कोई कमी आने के आसार नहीं है. लू के थपेड़ों ने हालत बिगाड़ दी है.लू का प्रकोप इतना अधिक है कि लोग अपने पूरे शरीर को कवर कर बाहर निकलने को मजबूर हैं.
शाम में ही बाजारों में कुछ चहल-पहल दिखाई देती है. आइसक्रीम पार्लर व शीतल पेय की दुकानों पर शाम में भीड़ लगी रहती है.