रक्सौल से गोरखपुर तक विद्युत इंजन का ट्रायल सफल
मुजफ्फरपुर : रक्सौल-बेतिया-नरकटियागंज होते हुए गोरखपुर तक विद्युत इंजन के साथ मालगाड़ी का सफल ट्रायल शनिवार को किया गया. सफल ट्रायल होने पर रेल कर्मचारियों में काफी हर्ष का माहौल रहा. अधिकारियों ने बताया कि विद्युतीकरण का काम पूरा होने से यात्रियों को काफी फायदा होगा. जल्द ही पैसेंजर व एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन शुरू […]
मुजफ्फरपुर : रक्सौल-बेतिया-नरकटियागंज होते हुए गोरखपुर तक विद्युत इंजन के साथ मालगाड़ी का सफल ट्रायल शनिवार को किया गया. सफल ट्रायल होने पर रेल कर्मचारियों में काफी हर्ष का माहौल रहा. अधिकारियों ने बताया कि विद्युतीकरण का काम पूरा होने से यात्रियों को काफी फायदा होगा.
जल्द ही पैसेंजर व एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन शुरू हो जायेगा. इससे ट्रेनों का परिचालन बेहतर ढंग से होगा. नरकटियागंज स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि यह समय काफी हर्ष का है. रूट में विद्युतीकरण का काम होने से आने वाले दिनों में लेटलतीफी में काफी सुधार होगा.