मुजफ्फरपुर : पावर ट्रांसफॉर्मर (पीटीआर) की क्षमता बढ़ाने को लेकर बुधवार से शुक्रवार की शाम तक बोचहां पावर सब स्टेशन से जुड़े इलाकों में बिजली संकट की स्थिति रहेगी. बोचहां पीएसएस से 11 केवी के चार फीडर बोचहां, गायघाट, ढोली व मीनापुर निकलते हैं. इससे करीब दो लाख से अधिक आबादी प्रभावित होगी.
सबसे अधिक प्रभावित बोचहां प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्र होंगे. बोचहां पीएसएस में 5-5 एमवीए के दो पावर ट्रांसफॉर्मर लगे हैं. इसमें से एक पांच एमवीए के पीटीआर की जगह 10 एमवीए का पीटीआर लगाने का काम बुधवार की अहले सुबह से शुरू होगा. सुबह में पांच एमवीए का पीटीआर हटा दिया जायेगा.