आज से दो दिनों तक बोचहां, गायघाट, ढोली और मीनापुर की बिजली रहेगी प्रभावित
मुजफ्फरपुर : पावर ट्रांसफॉर्मर (पीटीआर) की क्षमता बढ़ाने को लेकर बुधवार से शुक्रवार की शाम तक बोचहां पावर सब स्टेशन से जुड़े इलाकों में बिजली संकट की स्थिति रहेगी. बोचहां पीएसएस से 11 केवी के चार फीडर बोचहां, गायघाट, ढोली व मीनापुर निकलते हैं. इससे करीब दो लाख से अधिक आबादी प्रभावित होगी. सबसे अधिक […]
मुजफ्फरपुर : पावर ट्रांसफॉर्मर (पीटीआर) की क्षमता बढ़ाने को लेकर बुधवार से शुक्रवार की शाम तक बोचहां पावर सब स्टेशन से जुड़े इलाकों में बिजली संकट की स्थिति रहेगी. बोचहां पीएसएस से 11 केवी के चार फीडर बोचहां, गायघाट, ढोली व मीनापुर निकलते हैं. इससे करीब दो लाख से अधिक आबादी प्रभावित होगी.
सबसे अधिक प्रभावित बोचहां प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्र होंगे. बोचहां पीएसएस में 5-5 एमवीए के दो पावर ट्रांसफॉर्मर लगे हैं. इसमें से एक पांच एमवीए के पीटीआर की जगह 10 एमवीए का पीटीआर लगाने का काम बुधवार की अहले सुबह से शुरू होगा. सुबह में पांच एमवीए का पीटीआर हटा दिया जायेगा.
इसके बाद गुरुवार की दोपहर तक नया 10 एमवीए का पीटीआर उसकी जगह सेट करके उसे नो लोड पर चार्ज कर दिया जायेगा. नो लोड पर करीब 28 घंटे पीटीआर चार्ज होने के बाद शुक्रवार की शाम तक बिजली आपूर्ति शुरू हो जायेगी. ऐसे में एक 5 एमवीए के पीटीआर से दो से तीन घंटे के रोटेशन पर चारों फीडर को बिजली आपूर्ति की जायेगी.
इसको लेकर बिजली कंपनी के सहायक अभियंता जयनारायण ने बोचहां पीएसएस के उपभोक्ताओं से अपील की है वे दो दिन सहयोग करें. तीसरे दिन पीएसएस से जुड़े इलाकों में बिजली ट्रिपिंग, लो-वोल्टेज आदि समस्या से उन्हें निजात मिलेगी. पीएसएस में नया 10 एमवीए का पीटीआर आ चुका है.