20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर : सेक्टर-11 के दंडाधिकारी व पुलिस पार्टी निलंबित

मुजफ्फरपुर : चुनाव ड्यूटी के दौरान इवीएम व वीवीपैट को विवाह भवन में रखने के मामले में सेक्टर-11 के दंडाधिकारी अवधेश कुमार सिंह व पुलिस पार्टी को निलंबित कर दिया गया है. एसडीओ, पूर्वी डॉक्टर कुंदन कुमार की जांच रिपोर्ट के आधार पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम डाॅ आलोक रंजन घोष के दिये निर्देश […]

मुजफ्फरपुर : चुनाव ड्यूटी के दौरान इवीएम व वीवीपैट को विवाह भवन में रखने के मामले में सेक्टर-11 के दंडाधिकारी अवधेश कुमार सिंह व पुलिस पार्टी को निलंबित कर दिया गया है.

एसडीओ, पूर्वी डॉक्टर कुंदन कुमार की जांच रिपोर्ट के आधार पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम डाॅ आलोक रंजन घोष के दिये निर्देश पर एसएसपी मनोज कुमार ने कार्रवाई की है. निलंबित पुलिस पार्टी में लखीसराय जिला बल के जमादार बृजलाल प्रसाद, सिपाही रवींद्र कुमार राम, रामनुज चौधरी व रवींद्र कुमार शामिल हैं.

जांच रिपोर्ट में एसडीओ, पूर्वी ने बताया है कि मुशहरी प्रखंड के जिला सहकारिता पदाधिकारी अवधेश कुमार सिंह लोकसभा चुनाव के दौरान सेक्टर-11 के दंडाधिकारी के पद पर कार्यरत थे. उनका अपने सेक्टर में आनेवाले बूथों पर घूम-घूम कर खराब होनेवाले इवीएम व वीवीपैट बदलने का काम था. इसी दौरान उनके चालक द्वारा स्वयं मतदान करने की इच्छा जाहिर की गयी.

उनके द्वारा चालक को कहा कि इवीएम व वीवीपैट को बूथ संख्या – 108 पर ही रखकर गाड़ी ले जाये. हम अपनी पुलिस टीम के साथ यहीं तुम्हारा इंतजार करेंगे. इस क्रम में इवीएम व वीवीपैट को बूथ संख्या 108 से पांच फुट की दूरी स्थित आनंद विवाह भवन के परिसर में उतार दिया गया. वे लोग मशीन को लेकर मतदान केंद्र की ओर जा ही रहे थे कि वहां मौजूद स्थानीय लोग हंगामा शुरू कर दिया. हंगामे की सूचना पर वे स्वयं मौके पर पहुंच लोगों को समझा- बुझा कर मामले को शांत कराया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें