ट्रेनों के पेंट्रीकार में मिली गड़बड़ी, होगी कार्रवाई

मुजफ्फरपुर : सोनपुर मंडल के अधिकारियों के आदेशानुसार चार दिनों तक ट्रेनों के पेंट्रीकार व फूड प्लाजा में विशेष जांच अभियान चलाया गया. इसमें खाने की गुणवत्ता से लेकर अन्य चीजों की जांच की गयी. अभियान के अंतिम दिन सप्तक्रांति, पवन एक्सप्रेस, स्वतंत्रता सेनानी, अवध असम सहित अन्य महत्वपूर्ण ट्रेनों में जांच की गयी. सभी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2019 3:18 AM

मुजफ्फरपुर : सोनपुर मंडल के अधिकारियों के आदेशानुसार चार दिनों तक ट्रेनों के पेंट्रीकार व फूड प्लाजा में विशेष जांच अभियान चलाया गया. इसमें खाने की गुणवत्ता से लेकर अन्य चीजों की जांच की गयी. अभियान के अंतिम दिन सप्तक्रांति, पवन एक्सप्रेस, स्वतंत्रता सेनानी, अवध असम सहित अन्य महत्वपूर्ण ट्रेनों में जांच की गयी.

सभी ट्रेनों में गंदगी के साथ-साथ कई तरह की कमी पायी गयी. सप्तक्रांति के पेंट्रीकार में गंदगी पायी गयी. पेंट्रीकार के कर्मचारी भी यूनिफॉर्म में नहीं थे. इसकाे देखते हुए अधिकारियों ने रिपोर्ट तैयार कर मंडल को सौंप दिया है. मंडल के अधिकारियों ने बताया कि जांच रिपोर्ट पर पैंट्रीकार के ठेकेदारों पर कार्रवाई जा सकती है.

फूड कोर्ट में मिली गंदगी, बिजली नहीं होने पर लगी फटकार : जंक्शन पर सोमवार को मंडल के सीसीएम राजीव रंजन ओझा ने फूड कोर्ट व स्टॉल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने स्टॉल कर्मचारियों के मेडिकल व अन्य चीजों की जांच की. इसके बाद उन्होंने फूड कोर्ट का निरीक्षण किया. वहां रसाेई में काफी गंदगी मिली. दोपहर तक खाना नहीं बनाने पर कर्मचारियों को फटकार लगायी गयी.

Next Article

Exit mobile version