वैशाली लोकसभा चुनाव में गड़बड़ी करने के लिए गोलू ठाकुर ने मंगाये थे हथियार

मुजफ्फरपुर : वैशाली लोकसभा चुनाव में गड़बड़ी फैलाने के लिए शातिर अपराधी गोलू ठाकुर ने हथियार मंगाये थे. पुलिस व एसएसबी को भनक न लगे, इसको लेकर कांटी थाना क्षेत्र के अर्रा गांव में एक बस्ती में संतु राम के घर में छिपा कर रखा था. वहीं, गोलू ठाकुर ने चुनाव के दौरान सप्लाई करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2019 2:14 AM

मुजफ्फरपुर : वैशाली लोकसभा चुनाव में गड़बड़ी फैलाने के लिए शातिर अपराधी गोलू ठाकुर ने हथियार मंगाये थे. पुलिस व एसएसबी को भनक न लगे, इसको लेकर कांटी थाना क्षेत्र के अर्रा गांव में एक बस्ती में संतु राम के घर में छिपा कर रखा था. वहीं, गोलू ठाकुर ने चुनाव के दौरान सप्लाई करने के लिए बड़ी संख्या में शराब स्टॉक कर रखा था. यह खुलासा अर्रा गांव से हथियारों के साथ गिरफ्तार गोलू ठाकुर के शागिर्द संतु राम ने विशेष पुलिस टीम के समक्ष की है.

एसएसपी मनोज कुमार ने बताया कि गोलू ठाकुर छापेमारी के दौरान अंधेरे का फायदा उठा कर भाग निकला. प्रारंभिक जांच में लोकसभा चुनाव के दौरान गड़बड़ी फैलाने के लिए हथियार व शराब स्टॉक कर रखा था. डीएसपी पश्चिमी कृष्ण मुरारी प्रसाद के नेतृत्व में छापेमारी हो रही है.
छापेमारी के दौरान ये हथियार हुए थे बरामद : तीन देशी पिस्टल, दो मोबाइल, छह मैगजीन, सात 9 एमएम की गोली, आठ 7.65 एमएम की गोली, 7.62 एमएम की तीन गोली, एक 12 बोर एलजी गोली, चार नाइन एमएम का खोखा, एक 7.65 एमएम का खोखा, लोहे के पांच दाब, सात हसुली, दो कुल्हाड़ी, पिस्टल खोसने की तीन डोरी, 70 हजार नकदी व 14 कार्टन विदेशी शराब.

Next Article

Exit mobile version