कांग्रेस हटाना चाहती है राष्ट्रद्रोह का कानून – राजनाथ सिंह

सरैया (मुजफ्फरपुर) : गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि एनडीए सरकार जनता की आंखों में धूल झोंक कर नहीं, बल्कि आंख में आंख डालकर भारत राष्ट्र का विकास करती है. कांग्रेस व उनके सहयोगी दल राष्ट्रद्रोह कानून को हटाना चाहते हैं, लेकिन फिर से एनडीए की सरकार बनेगी तो राष्ट्रद्रोह कानून को इतना मजबूत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2019 3:29 AM

सरैया (मुजफ्फरपुर) : गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि एनडीए सरकार जनता की आंखों में धूल झोंक कर नहीं, बल्कि आंख में आंख डालकर भारत राष्ट्र का विकास करती है. कांग्रेस व उनके सहयोगी दल राष्ट्रद्रोह कानून को हटाना चाहते हैं, लेकिन फिर से एनडीए की सरकार बनेगी तो राष्ट्रद्रोह कानून को इतना मजबूत बनायेंगे कि राष्ट्रद्रोही कांप उठेगे.

वे शुक्रवार को सरैया में आयोजित चुनाव सभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस व सहयोगी दलों को एयर स्ट्राइक में मारे गये आतंकवादियों की लिस्ट चाहिए, लेकिन, उन्हें पता नहीं कि बहादुर सिपाही दुश्मनों की लाशें नहीं गिनते. लाश गिनने का काम गिद्ध किया करते हैं.
कांग्रेस के जमाने में पाकिस्तान गोली चलाता था तो हमारी सेना सफेद झंडा दिखाती थी, लेकिन अब एनडीए शासनकाल काल में हमारे वीर जवानों को यह आदेश दिया गया है कि पहली गोली हमलोग नहीं चलायेंगे, लेकिन उधर से पहली गोली चली तो हमलोगों की गोली की कोई गिनती नहीं होगी.
ईंट का जवाब पत्थर से देने का आदेश हमारे वीर जवानों को है. उन्होंने कहा कि 2014 में भारत में गरीबी रेखा के नीचे 12.5 करोड़ परिवार था, लेकिन विगत साढ़े चार वर्षों में मात्र पांच करोड़ लोग गरीबी रेखा के नीचे रह गये हैं. 2022 तक एक भी परिवार गरीबी रेखा के नीचे नहीं रहेगा.

Next Article

Exit mobile version