चुनावी थकान के बाद इवीएम जमा करने में रहे परेशान
मुजफ्फरपुर : वैशाली लोकसभा का चुनाव करवा कर लौटे मतदानकर्मी इवीएम जमा कराने में परेशान रहे. काउंटर पर लंबी कतार से वह पसीने-पसीने होते रहे. कर्मचारी अपना नंबर लगाकर परिसर में ही आराम कर रहे थे. इवीएम और वीवी पैट उठाकर लाने में भी कर्मचारियों की हालत खस्ता हो रही थी. पारू विधानसभा के काउंटर […]
मुजफ्फरपुर : वैशाली लोकसभा का चुनाव करवा कर लौटे मतदानकर्मी इवीएम जमा कराने में परेशान रहे. काउंटर पर लंबी कतार से वह पसीने-पसीने होते रहे. कर्मचारी अपना नंबर लगाकर परिसर में ही आराम कर रहे थे. इवीएम और वीवी पैट उठाकर लाने में भी कर्मचारियों की हालत खस्ता हो रही थी.
पारू विधानसभा के काउंटर पर खड़े कमल ने बताया कि वह शाम छह बजे से लाइन में हैं लेकिन रात रात सवा आठ बजे तक उनका नंबर नहीं आया है. कागज चेक करने के नाम पर काफी धीमा काम हो रहा है. कमल के पीछे उमेश कुमार थक-हार कर जमीन पर ही बैठ गये थे.
उन्होंने बताया कि दोनों हाथ में इवीएम और वीवी पैट उठाकर काफी थक चुके हैं. लाइन में पता नहीं कब नंबर आये. कांटी से चुनाव कराकर आये बालेश्वर पासवान मतगणना परिसर के बाहर बैठे हुए थे. उनके साथ करीब 70 से 80 लोग भी इवीएम रखकर जमीन पर ही थकान मिटाने में जुटे थे.
बालेश्वर ने बताया कि उन्होंने अपना नंबर लगा दिया है जब आयेगा तो यहां से लाइन में चले जायेंगे. बरूराज से आये रमेश प्रसाद भी इवीएम लेकर परिसर में बैठ गये थे.
मतगणना केंद्र पर चुनाव कराकर आये मतदानकर्मी अपने विधानसभा का काउंटर भी एक-दूसरे से पूछते रहे. मोतीपुर से चुनाव कराकर आये सुरेश राम केंद्र पर कई लोगों से मोतीपुर विधानसभा का काउंटर का पता पूछ रहे थे. उनके साथ इवीएम और वीवी पैट था जिसे वह लेकर आगे बढ़ रहे थे.