हेल्लो कंट्रोल रूम, मशीन खराब है, वोटिंग रूकी है

नितेश, मुजफ्फरपुर : सुबह करीब दस बजे. समाहरणालय परिसर स्थित कंट्रोल रूम में फोन आता है, हेल्लो… कंट्रोल रूम सर मैं साहेबगंज बूथ संख्या 280 से बोल रहा हूं. यहां करीब 15 मिनट से इवीएम मशीन खराब है. सर वोटिंग रुक गयी है. लंबी लाइन लगी है. काफी प्रयास के बाद भी ठीक नहीं हुआ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 13, 2019 7:47 AM

नितेश, मुजफ्फरपुर : सुबह करीब दस बजे. समाहरणालय परिसर स्थित कंट्रोल रूम में फोन आता है, हेल्लो… कंट्रोल रूम सर मैं साहेबगंज बूथ संख्या 280 से बोल रहा हूं. यहां करीब 15 मिनट से इवीएम मशीन खराब है. सर वोटिंग रुक गयी है. लंबी लाइन लगी है. काफी प्रयास के बाद भी ठीक नहीं हुआ है. लोग धूप में बेहाल हो रहे हैं. इतना सुनते ही डीएम आलोक रंजन घोष ने कंट्रोल रूम में तैनात सेक्टर मजिस्ट्रेट को तुरंत मामले की जांच कर समाधान निकालने को कहा.

इसी बीच एक और फोन आता है कि हेल्लो… सर कांटी के बूथ संख्या 137 व 138 पर इवीएम मशीन में गड़बडी आ गयी है. दस मिनट से वोटिंग रुका है. इस पर डीएम तुरंत सेक्टर मजिस्ट्रेट को समस्या के समाधान के लिए कहते हैं. थोड़े देर बाद साहेबगंज से एक फोन आया. कहा गया कि साहेबगंज के बूथ संख्या 37 पर एक राजेश नाम का व्यक्ति बूथ के आसपास किसी घटना को अंजाम देने के लिए घूम रहा है.
इस पर डीएम ने सेक्टर मजिस्ट्रेट को इस बात की जानकारी देते हुए पुलिस प्रशासन को इसकी जानकारी दी. यह सिलसिला पूरे दिन चलता है. साहेबगंज के बूथ संख्या108, 135, 149, 234, 235, 280 कांटी के 135, 137, 14, पारू के बूथ संख्या 23, 24, 41, 66, 67 मीनापुर 98 सहित अन्य जगहों पर इवीएम मशीन के खराबी होने की सूचना आती रही. मौके पर डीएम व एसएसपी मनोज कुमार कंट्रोल रूम से सभी जगहों पर नियंत्रित कर रहे थे.
हर घंटे इवीएम की मांगी रिपोर्ट : हमें पटना को रिपोर्ट भेजना होती है. किस जगह पर, कितनी मशीन में गड़बड़ी आयी, मशीन को बदला गया तो उसका नंबर, किस मशीन के बदले कहां से मशीन लगायी गयी है, इन सभी का ब्योरा हर घंटे चाहिए. ये बातें डीएम व अन्य अधिकारी सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट से कह रहे थे. वे लगातार कहते रहे कि अगर इवीएम ठीक नहीं हो रही है, तो उसे तुरंत बदल दें. ज्यादा इंतजार करने की जरूरत नहीं है.
दिव्यांग व बुजुर्ग वोटर के लिए गाड़ी का व्यवस्था हो
साहेबगंज के बूथ संख्या 149 पर दिव्यांग व बुजुर्ग लोगों के लिए गाड़ी नहीं उपलब्ध होने पर डीएम को शिकायत की गयी. शिकायत के तुरंत बाद डीएम ने सेक्टर मजिस्ट्रेट को इसकी जानकारी देते हुए कहा कि जल्द से जल्द उनके लिए गाड़ी के लिए व्यवस्था की जाये. वोटर भी हमारे लिए अहम हैं. ध्यान रहे कि सभी वोटर वोट दे सकें.
सर्वर की समस्या से परेशान रहे कर्मी
कंट्रोल रूम में सर्वर की समस्या से तैनात कर्मचारियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. वे अपने साइट पर अपडेट नहीं कर पा रहे थे. कई बार तो करीब 10 से 15 मिनट तक इंटरनेट नहीं चला. इस वजह से कर्मचारी परेशान दिखे.
सुबह में अचानक उलझ गये दो कर्मचारी
कंट्रोल रूम में सुबह करीब 8.40 बजे दो कर्मचारी आपस में उलझ गये. दोनों रूम में हल्ला करने लगे. इस वजह से थोड़ी देर तक अफरातफरी का माहौल रहा. वहां मौजूद अन्य अधिकारियों ने हस्तक्षेप कर दोनों कर्मचारियों को शांत किया.
बोगस वोट की सूचना पर दिया जांच का आदेश
दोपहर बाद करीब 3.50 बजे फोन आता है और कहा जाता है कि सर बरूराज के बूथ संख्या 236 पर बोगस वोट हो रहा है. इस पर मौजूद अधिकारियों ने सेक्टर मजिस्ट्रेट को जांच करने का आदेश दिया. उन्होंने जल्द मामले की जांच कर बोगस वोट को समाप्त करने के लिए कहा.

Next Article

Exit mobile version