गोला रोड के गायब कारोबारी का सुराग नहीं
मुजफ्फरपुर : गोला रोड से गायब तेल कारोबारी छोटन चौधरी का तीन दिन बाद भी नगर पुलिस सुराग नहीं लगा सकी है. इससे व्यवसायियों में काफी आक्रोश है. सोमवार को गांधी पुस्तकालय में खाद्यान्न व्यवसायी संघ ने बैठक कर जल्द से जल्द गायब व्यवसायी की बरामदगी की बात कही. बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व […]
मुजफ्फरपुर : गोला रोड से गायब तेल कारोबारी छोटन चौधरी का तीन दिन बाद भी नगर पुलिस सुराग नहीं लगा सकी है. इससे व्यवसायियों में काफी आक्रोश है. सोमवार को गांधी पुस्तकालय में खाद्यान्न व्यवसायी संघ ने बैठक कर जल्द से जल्द गायब व्यवसायी की बरामदगी की बात कही.
बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक विजेंद्र चौधरी ने व्यवसायी के अपहरण पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि वे सदैव व्यवसायियों की हित के लिए तत्पर हैं. उन्होंने गायब छोटन चौधरी की बरामदगी को लेकर एसएसपी से बातचीत की. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि मंगलवार को उत्तर बिहार वाणिज्य एवं उद्योग परिषद के अध्यक्ष से वार्ता के अनुसार, प्रशासन को ज्ञापन सौंपा जायेगा.
अगर प्रशासन छोटन चौधरी की सकुशल बरामदगी नहीं करता है, तो व्यापारी सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करेंगे. इसकी पूरी जवाबदेही प्रशासन की होगी. बैठक में अधिवक्ता विश्वनाथ चौधरी, दिलीप साह, रमेश गुप्ता, उमेश प्रसाद, उमा चौधरी, अनिल कुमार, सुनील कुमार, सुमन कुमार, मुकेश पासवान, जीतू, दिनेश, गरीबनाथ प्रसाद, केदार चौधरी, गोपाल दास, सुजीत चौधरी, दीनानाथ चौधरी, देवनारायण प्रसाद सहित सैकड़ों व्यवसायी शामिल थे.