दस दिनों से 40 डिग्री पर तापमान स्थिर

मुजफ्फरपुर : मई महीने में सामान्य तौर पर गर्मी का पारा चढ़ा रहता है. लेकिन, 11 साल में पहली बार पारा पिछले दस दिन से 40 या इससे ऊपर चल रहा है. पारा नीचे नहीं आने से गर्मी व उमस से लोग बेहाल हैं. भीषण गर्मी व लू से बदन तक झुलस जा रहा है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2019 2:30 AM

मुजफ्फरपुर : मई महीने में सामान्य तौर पर गर्मी का पारा चढ़ा रहता है. लेकिन, 11 साल में पहली बार पारा पिछले दस दिन से 40 या इससे ऊपर चल रहा है. पारा नीचे नहीं आने से गर्मी व उमस से लोग बेहाल हैं. भीषण गर्मी व लू से बदन तक झुलस जा रहा है. हालात है कि गर्मी के इस प्रचंड रूप को देख लोगों की बेचैनी बढ़ गयी है. कड़ी धूप से लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. इससे इंसान ही नहीं पशु-पक्षी भी काफी हद तक प्रभावित हो रहे हैं. मंगलवार को दिन का तापमान 40 डिग्री रहा, जो सामान्य से 2.8 डिग्री अधिक है. इसी तरह न्यूनतम पारा 1.7 डिग्री अधिक है.

कृषि मौसम सेवा केंद्र पूसा द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, अगले पांच दिनों में तापमान में कमी आने की संभावना नहीं है. अगले दो दिनों तक पूरबा हवा एवं उसके बाद पछिया हवा चलने की उम्मीद है. एक-दो दिन में उत्तर बिहार के जिलों में आसमान में बादल छाये रह सकते हैं. इससे कुछ स्थानों पर बूदांबांदी हो सकती है. खेती के लिए मौसम को अनुकूल माना जा रहा है. रबी मक्के की कटनी एवं दौनी के लिए मौसम अनुकूल है. सब्जियों में लगातार सिंचाई करना आवश्यक है.

Next Article

Exit mobile version