ब्रह्मपुरा में चाकूबाजी, सात जख्मी
सदर अस्पताल में हुआ जख्मी का इलाज मुजफ्फरपुर : ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के इरानी मोहल्ला के मीर हसन इमामबाड़ा के समीप बुधवार की रात दो पक्ष आपसी विवाद में भिड़ गये. दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर तलवार, चाकू व बंदूक से हमला कर दिया. इसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गये. सभी को सदर […]
सदर अस्पताल में हुआ जख्मी का इलाज
मुजफ्फरपुर : ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के इरानी मोहल्ला के मीर हसन इमामबाड़ा के समीप बुधवार की रात दो पक्ष आपसी विवाद में भिड़ गये. दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर तलवार, चाकू व बंदूक से हमला कर दिया. इसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गये. सभी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायलों में यावर अली, मोहसन अली, मुकद्दर अली, ताहिर अली, कुदरत अली व गुलाम अली आदि शामिल है. जानकारी मिलने पर नगर डीएसपी मुकुल कुमार रंजन व ब्रह्मपुरा पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घटना की छानबीन की. इस बाबत यावर अली ने थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है.
इसमें बताया है कि वह शाम सात बजे नमाज पढ़ने के बाद मीर हसन इमामबाड़ा पहुंचे. वहां पर पूर्व से ही घात लगाये जाफर अली, अहमद अली, सज्जाद अली सहित डेढ़ दर्जन हमलावर तलवार, चाकू व बंदूक से हमला कर दिया. हमला में आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये. जख्मी लोगों में अधिकांश इरानी मूल के बताये जा रहें हैं. ये सभी लोग घूम घूम कर चश्मा बेचते है. वहीं, हमलावर कोल्हुआ के निवासी बताये जा रहे हैं.
घटना के बाद कोल्हुआ व ईरानी मोहल्ला के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई हैं. घटना का कारण बताया जा रहा है कि रास्ते पर बाइक लगा दिया गया. इसका स्थानीय लोगों ने विरोध किया. इसके बाद कोल्हुआ के कुछ लोग मौके पर पहुंच कर हमला कर दिया. नगर डीएसपी मुकुल कुमार रंजन ने बताया कि ब्रह्मपुरा में दो गुटों के बीच चाकूबाजी हुई है. इस संबंध में स्थानीय लोगों ने लिखित शिकायत दर्ज करायी है. घटना की छानबीन की जा रही है.