लिच्छवी एक्सप्रेस का इंजन फेल, हंगामा
मुजफ्फरपुर : आनंद विहार से सीतामढ़ी जाने वाली लिच्छवी एक्सप्रेस का इंजन शुक्रवार रात आठ बजे राम दयालु स्टेशन के पास फेल हाे गया. इंजन फेल होने के बाद यात्रियों ने हंगामा शुरू कर दिया. यात्रियों का कहना था कि ट्रेन पहले से ही साढ़े तीन घंटे लेट चल रही है उसके बाद यहां आकर […]
मुजफ्फरपुर : आनंद विहार से सीतामढ़ी जाने वाली लिच्छवी एक्सप्रेस का इंजन शुक्रवार रात आठ बजे राम दयालु स्टेशन के पास फेल हाे गया. इंजन फेल होने के बाद यात्रियों ने हंगामा शुरू कर दिया. यात्रियों का कहना था कि ट्रेन पहले से ही साढ़े तीन घंटे लेट चल रही है उसके बाद यहां आकर हम फंस गये हैं.
रात आठ बजे जैसे ही लिच्छवी एक्सप्रेस रामदयालु स्टेशन पहुंची उसके इंजन का प्रेशर खत्म हो गया. इसके बाद ट्रेन स्टेशन पर ही रुक गयी. ड्राइवर के कई प्रयासों के बाद भी ट्रेन एक इंच आगे नहीं बढ़ी. रात नौ बजे यात्री हंगामा करना शुरू कर दिया. स्लीपर बोगियों के पानी भी खत्म हो गये हैं हंगामा करते हुए यात्री ट्रेन की इंजन के पास पहुंच गये ड्राइवर से नोकझोंक करने लगे.
हंगामा की सूचना इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रिक विभाग को दी गयी. इसके बाद दोनों विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे. अधिकारियों ने इंजन में प्रेशर लाने का काफी प्रयास किया लेकिन कामयाबी नहीं मिली.
आनन फानन ट्रेन में दूसरा डिजल इंजन लगाने का काम शुरू किया गया. लेकिन इसमें करीब तीन घंटे लग गये. राम दयालु से मुजफ्फरपुर जंक्शन पहुंचने में ट्रेन को चार घंटे का समय लग गया. उधर, लिच्छवी एक्सप्रेस के स्टेशन पर फंस जाने से शहीद एक्सप्रेस भी आउटर पर फंसी रही. इससे यात्री परेशान रहे.