नवविवाहिता के साथ गैंगरेप, चौर में बेहोश मिली

मड़वन : करजा थाना क्षेत्र के एक गांव में शुक्रवार को एक दलित नवविवाहिता के साथ सामूहिक दुष्कर्म किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. सुबह में वह चौर में बेहोशी की हालत में मिली. उसके शरीर पर कई जगह जख्म के निशान हैं. पुलिस ने एसकेएमसीएच में उसका बयान लिया है. पीड़िता ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 18, 2019 2:25 AM

मड़वन : करजा थाना क्षेत्र के एक गांव में शुक्रवार को एक दलित नवविवाहिता के साथ सामूहिक दुष्कर्म किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. सुबह में वह चौर में बेहोशी की हालत में मिली. उसके शरीर पर कई जगह जख्म के निशान हैं. पुलिस ने एसकेएमसीएच में उसका बयान लिया है. पीड़िता ने दो लोगों को आरोपित किया है.

पीिड़ता ने अपने बयान में कहा है िक गुरुवार की रात सुशील नामक व्यक्ति उसे बुलाकर ले गया था. उसके साथ एक और व्यक्ति था. दोनों ने दुष्कर्म के बाद उसका गर्दन दबाने की कोशिश की. मारपीट भी िकया. पुलिस ने एक आरोपित को िगरफ्तार कर लिया है.

बताया जा रहा है कि गुरुवार की रात गांव में बरात आयी थी. पीड़िता बरात देखकर वापस अपने घर लौट आयी. इसके बाद अपनी मां के साथ घर में सो गयी. मां की जब नींद खुली, तो देखा कि वह बिस्तर पर नहीं थी. इसके बाद घर के परिजनों ने खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चला. शुक्रवार की अहले सुबह गांव की ही कुछ महिलाएं बकरी चराने चौर में गयीं थीं. वहां युवतीनग्नावस्था में बेहोश पड़ीथी. इसके बाद स्थानीय लोगों ने पीड़िता का चेहरा और गर्दन दुपट्टे से बंधा देख गांव में जाकर इसकी सूचना उसके परिजनों, सरपंच, मुखिया व करजा थाने की पुलिस को दी. परिजनों ने उसे पीएचसी में भर्ती कराया. वहां से डाॅक्टरों ने

एसकेएमसीएच रेफर कर दिया. पीड़िता के गर्दन, सिर और आंख पर गहरे जख्म के निशान हैं. महिला थानाध्यक्ष आभा रानी ने बताया कि पीड़ित ने आरोपित का नाम बताया है. पीड़िता की इसी साल शादी हुई थी.

Next Article

Exit mobile version